तापसी ने ट्रोलर को दिया होश उड़ानेवाला जवाब (Taapsee Pannu had a witty reply for troll)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, उन्होंने फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में अलग ही मुकाम हासिल किया है. तापसी की फैन फालोइंग भी अच्छी-ख़ासी है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो तापसी को ट्रोल (Troll) करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते. हाल ही में एक यूज़र ने तापसी के बॉडी पार्ट्स को लेकर भद्दा कमेंट किया.. इसके बाद तापसी ने भी उसे मुंहतोड़ जवाब दिया.
यूज़र ने तापसी के टि्वटर हैंडल पर लिखा- 'तापसी मुझे आपके बॉडी पार्ट्स बहुत पसंद हैं.' यूजर के इस ट्वीट के बाद तापसी चुप नहीं बैठीं और कुछ भी उल्टा-सीधा सुनाने की बजाय उसी के अंदाज़ में बेहद सटीक जवाब दिया. तापसी ने लिखा, 'वाह! मुझे भी पसंद हैं. वैसे आपका फेवरेट कौन है? मेरा तो सेरेब्रम है.' तापसी के जवाब में इस्तेमाल किए गए शब्द 'cerebrum' की मीनिंग गूगल पर ट्रेंड करती रही, क्योंकि बताया जा रहा है कि तमाम यूज़र्स को इस शब्द का मतलब ही नहीं मालूम था. आपको बता दें कि सेरेब्रम का अर्थ दिमाग़ होता है. तापसी का यह कमेंट इंटरनेट पर ख़ासा वायरल हो रहा है. तापसी के कुछ फैन्स का कहना है कि वो साइंस की स्टूडेंट रही होंगी और और ट्रोलर ने Cerebrum का मतलब जानने के लिए गूगल करने की कोशिश की होगी. ऐसे ही तमाम फैन्स ने अपने रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
ये भी पढ़ेंः दीपिका का खुलासाः रिसेप्शन में क्यों शामिल नहीं हुए रणबीर कपूर? (Deepika Padukone Revealed Why Ranbir Kapoor Didn’t Attend Her Wedding Reception)