टेलीविज़न का सबसे पॉपुलर और फेवरेट कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इतने सालों बाद भी लोगों का फेवरेट बना हुआ है और इसके हर करैक्टर से लोग अब भी बेहद प्यार करते हैं. दयाबेन (Dayaben) यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) ने भी इस शो के ज़रिए लोगों को खूब एंटरटेन किया है. यही वजह है कि भले ही दिशा वकानी ने इस शो ने कुछ सालों पहले अलविदा कह दिया हो, लेकिन अब भी लोग उन्हें मिस करते हैं और आज भी उनके शो में लौटने का इंतज़ार करते हैं.
दिशा वकानी शो पर तो नहीं लौट रही हैं, लेकिन इस बीच दिशा का एक वीडियो (Disha Vakani's hot dance video) वायरल हो रहा है, जिसमें वो सेंशुअल एक्सप्रेशन दे रही हैं, जिसे देखकर उनके फैंस हैरान रह गए हैं.
दरअसल दिशा का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो पुराना है. चूँकि फैंस ने दिशा को ज़्यादातर ट्रेडिशनल कपड़ों में देखा है, चाहे ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन- दिशा वकानी ज़्यादातर साडी में ही नज़र आती हैं, इसलिए इस वीडियो में अब अपनी दयाबेन को बोल्ड अवतार में देखकर फैंस शॉक्ड रह गए हैं. इस वायरल वीडियो में दिशा वकानी सिजलिंग बैकलेस बिकिनी टॉप में सेंशुअल डांस स्टेप्स करती हुई नजर आ रही हैं.
शिमरी सिल्वर बिकिनी टॉप को दिशा ने मैचिंग शॉर्ट स्कर्ट के साथ टीमअप किया है. एक्ट्रेस का ये वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कुछ यूजर्स जहां उनके इस नए अवतार की तारीफ कर रहे हैं, वहीं उनके कुछ फैंस उन्हें इस लुक में देखकर हैरान रह गए हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. शो यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा- संस्कार नाम की चीज ही नहीं है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- इस वीडियो ने संस्कार के बारे में मेरी राय बर्बाद कर दी है.
बता दें कि दिशा वकानी जब करियर के पीक पर थीं, तब उन्होंने शो से ब्रेक ले लिया था. तब वो मैटर्निटी लीव पर गई थीं और कहा जा रहा था कि वो बेटी के जन्म के बाद शो में लौट आएंगी. तब से कई बार न्यूज़ आई कि वो शो में वापसी कर सकती हैं, लेकिन हर बार उनके फैंस को निराश होना पड़ा. कुछ दिनों पहले सुनने में आया था कि शो के मेकर्स ने नई दयाबेन की तलाश शुरू कर दी है और अब शायद दिशा वकानी की शो में कभी वापसी न हो. देखें वीडियो: