Close

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम दिलीप जोशी की जान खतरे में’ इस खबर पर दिया एक्टर ने अपना ऐसा रिएक्शन (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Dilip Joshi Reacts to Reports on His Life Threat)

सोशल मीडिया पर पिछले दिनों ये खबर तेज़ी से फैल रही थी कि टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को जान से मारने की धमकी मिली हैं. अब इस खबर पर जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कॉमेडी टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी को जान से मरने की धमकी मिली है- काफी दिनों से ये खबर सोशल मीडिया की हेडलाइन बनी हुई थी. लेकिन अब इस खबर पर दिलीप जोशी ने अपना रिएक्शन देते हुए इस खबर को ख़ारिज किया है.

मीडिया से मिली खबर में इस बात का दावा किया गया था कि किसी अनजान आदमी ने पुलिस को फ़ोन करके ये कहा था कि तारक मेहता के उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी के घर को 25 लोगों ने घेर लिया है. खबर में ये भी कहा गया है कि  पुलिस की टीम इसकी खबर की जांच  कर रही है.

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए दिलीप जोशी ने कहा- ये न्यूज़ फेक है. ऐसा कुछ नहीं हुआ. मुझे तो नहीं पता कि इस खबर की शुरुआत कहां से, कब और कैसे हुई. दो दिन से ये खबर सर्कुलेट हो रही है, जब मैंने इस खबर को सुना तो मैं हैरान रह गया.'

एक्टर ने ये भी कहा कि भला हो उस आदमी का जिसने ये गलत खबर फैलाई है. मुझे इतने लोगों के फ़ोन आए. मेरा हाल चाल पूछने के लिए. मेरे सालों पुराने दोस्तों और दूर के रिश्तेदारों ने मेरा हाल जानने के लिए फ़ोन किया.

बता दें कि इंडिया टुडे के मुताबिक, नागपुर कंट्रोल रूम में 1 फरवरी को किसी अज्ञात कॉलर ने फ़ोन किया और पुलिस को बताया गया कि एक्टर दिलीप जोशी  के घर के बाहर हथियारों और बंदूकों के साथ 25 लोग मौजूद हैं और उनकी जान खतरे में हैं.

Share this article