पापा नवाब हैं, तो मिनी नवाब के लिए भी सब कुछ स्पेशल होना चाहिए ना! छोटे नवाब तैमूर अली खान पैदा होते ही सोशल मीडिया पर छा गए हैं. उनसे जुड़ी हर बात इंटरनेट पर वायरल होती जा रही है. अब सामने आ रही है मिनी नवाब की नर्सरी की पिक्चर्स. इस रॉयल नर्सरी को रिताक्षी अरोड़ा ने सैफ के साथ मिलकर डिज़ाइन किया है और इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर भी की हैं. जो कलर्स इस्तेमाल किए गए हैं, वो काफ़ी एलिगेंट और रॉयल हैं. आयवरी कॉट को स्ट्राइप्ट वॉल के साथ सेट किया गया है, जो बेहद ग्रेसफुल लग रहा है. आप भी देखें ये पिक्चर्स.
https://www.instagram.com/p/BM75BnUj0wa/?taken-by=thediaperdrama
https://www.instagram.com/p/BOPRfNSDiqA/?taken-by=thediaperdrama
– प्रियंका सिंह
Link Copied
