जब इनाया और तैमूर अली खान एक साथ एक फ्रेम में नज़र आए तो उनकी तस्वीरों ने जैसे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस तस्वीर में इनाया और तैमूर दोनों कार चलाते हुए दिख रहे हैं, लकिन कार राइडिंग के वक्त दोनों ही कहीं गुम से नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा दूसरी तस्वीर में दोनों अपनी मम्मियों की गोद में दिखाई दे रहे हैं. दोनों की मन मोह लेनेवाली तस्वीरें सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. आप भी देखें दोनों की ये क्यूट पिक्स.
https://www.instagram.com/p/BfiyaW5Bben/?taken-by=sakpataudi
https://www.instagram.com/p/Bfix1cPBrJ2/?taken-by=sakpataudi
यह भी पढ़ें: तैमूर का नया लुक हुआ वायरल, पापा की तस्वीर को निहारते दिखे नन्हे नवाब !
[amazon_link asins='B01B6B9Z8E,B0773GVH89,B078WD25WW,B01D55BQ1I' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='5f496cab-1922-11e8-8506-bbf560b3747a']
Link Copied
