- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
बहन इनाया के साथ कार चलाते दिखे ...
Home » बहन इनाया के साथ कार चलाते ...
बहन इनाया के साथ कार चलाते दिखे नन्हे तैमूर, देखें Pics (Taimur and Inaaya enjoyed a joy riding together)

सैफ और करीना के बेटे तैमूर अली खान की तस्वीरों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता है और जब से सोहा अली खान और कुनाल खेमू की बेटी इनाया का जन्म हुआ है तब से हर कोई तैमूर को उनकी बहन इनाया के साथ देखना चाहता है. अब लोगों का यह इंतज़ार खत्म हो गया है क्योंकि इनाया और तैमूर की एक बेहद क्यूट सी तस्वीर सामने आई है.
जब इनाया और तैमूर अली खान एक साथ एक फ्रेम में नज़र आए तो उनकी तस्वीरों ने जैसे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस तस्वीर में इनाया और तैमूर दोनों कार चलाते हुए दिख रहे हैं, लकिन कार राइडिंग के वक्त दोनों ही कहीं गुम से नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा दूसरी तस्वीर में दोनों अपनी मम्मियों की गोद में दिखाई दे रहे हैं. दोनों की मन मोह लेनेवाली तस्वीरें सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. आप भी देखें दोनों की ये क्यूट पिक्स.
यह भी पढ़ें: तैमूर का नया लुक हुआ वायरल, पापा की तस्वीर को निहारते दिखे नन्हे नवाब !