बॉलीवुड की कूलेस्ट मॉम्स में से एक करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अकसर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में बेबो की क्रू (Crew) रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही है. जाहिर है इस सक्सेस से बेबो बेहद खुश हैं. वहीं आज उनकी मॉम बबिता कपूर (Mom Babita Kapoor) का बर्थडे है और करीना कपूर ने मॉम के बर्थडे (Kareena zkapoor shares birthday post for mom Babita) पर एक खास पोस्ट शेयर की है, साथ ही उनके दोनों लाडलों ने नानी के बर्थडे कैसे स्पेशल तैयारी की है, इसकी झलक भी दिखाई है.
करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) व अपने दोनों बेटों तैमूर (Taimur) और जेह (Jeh) की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इतना ही नहीं उनके दोनों लाडले पैपराजी के भी फेवरेट हैं और सोशल मीडिया यूजर्स को भी तैमूर और जेह की झलक देखना विजुअल ट्रीट से कम नहीं होता. ऐसे में जब आज भी करीना ने इंस्टा हैंडल पर अपने बेटों की कुछ तस्वीरें शेयर की, तो वो तेज़ी से वायरल हो रही हैं और नेटिजंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं.
करीना ने तैमूर और जेह की को तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें दोनों अपनी नानी के लिए बर्थडे कार्ड बनाते नजर आ रहे हैं.
दूसरी तस्वीर में कार्ड की तस्वीर शेयर की है जिसमें तैमूर ने कार्टून बनाए हैं. साथ ही लिखा है- हैप्पी बर्थ-डे ग्रैनी हम आपसे वर्ल्ड में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. साथ ही तैमूर ने अपने नानी से चिकन लेग पीस और आउटिंग पर ले जाने की डिमांड भी की है. और लिखा है टिम, अब्बा एंड जेह की तरफ से...
वहीं तीसरी तस्वीर में जेह अली खान नानी के लिए कार्ड बनाते दिख रहे हैं. जिसमें जेह ने नानी के लिए क्यूट से स्केचेज बनाए हैं.
वहीं आखिरी तस्वीर में करीना कपूर अपनी मां को हग करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर के शेयर करने के साथ ही कैप्शन में करीना ने लिखा है- हैप्पी बर्थडे टू माय वर्ल्ड. मेरी मां...
इस तस्वीर पर अनिल कपूर, सबा पटौदी, रिद्दिमा कपूर समेत कई सितारों ने कमेंट करके बबिता कपूर को बर्थडे विश किया है. इसके अलावा फैंस भी उनकी इस पोस्ट को लाइक कर रहे हैं और बेबो की मां को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. फैंस को खासकर तैमूर और जेह का नानी के लिए प्यार बेहद पसंद आ रहा है और वो उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
इसके अलावा करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने भी मां के साथ अपनी एक बचपन की तस्वीर शेयर की है और लिखा है, हैप्पी बर्थडे टू गॉर्जियस मां.