सारा का यह लुक भी कमाल का है. लाइट ग्रीन कलर के लहंगे में सारा बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं. इस लुक में सारा ने होंठों का हाईलाइट किया है.
सारा को कढ़ाई वाले बहुत पसंद आते हैं. ब्लैक कलर के इस अनारकली सूट में वे बहुत एलीगेंट लग रही हैं.
सारा का यह लुक थोड़ा डिफ्रेंट है. उन्होंने एेक्सेसरीज़ के रूप में मांगटीका, नेकपीस और हैंगिग ईयरिंग्स भी पहना है. अगर आप एेक्सेसरीज़ का शौक़ है तो आप यह लुक ट्राई कर सकती हैं.
व्हाइट सारा का फेवरेट कलर है. चाहे पार्टी लुक हो या कैशुअल, सारा अक्सर व्हाइट कलर में स्पॉट की जाती है. इस लुक में सारा ने आउटफिट को आकर्षण का केंद्र रखा है.
सारा इस कैशुअल ड्रेस में भी कमाल की लग रही हैं.
प्रिंटेड कुर्ता के साथ व्हाइट लेगिंग वाला सारा का यह लुक आप ट्राई कर सकती हैं. लुक को डिफ्रेंट टच देने के लिए बैंगल्स पहनें.
सैटिन कुर्ते के ऊपर कढ़ाई वाला जैकेट, सारा के लुक को ख़ास बना रहा है.
/
ये भी पढ़ेंः अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर… बॉलीवुड एक्ट्रेस बना रही हैं बनारसी साड़ी को ट्रेंडी
Link Copied
