बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की कार का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें काफी चोट लग गई है. ये दुर्घटना उस वक्त हुई जब वो महाकाल के दर्शन करने जा रही थी. तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर महाकाल के दर्शन और एक्सीडेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके पैर पर काफी चोट लगी नज़र आ रही है.
तनुश्री दत्ता ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होने इंस्टाग्राम पर अपनी चोट की एक फोटो शेयर करके एक्सीडेंट के बारे में बताया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था जिसके कारण यह एक्सीडेंट हुआ है.
तनुश्री दत्ता ने अपने महाकाल ट्रिप की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इनमें से एक तस्वीर एक्सीडेंट की भी है, जिसमें उनके पैरों पर चोट के निशान नज़र आ रहे हैं. एक्सीडेंट के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'आज का दिन एक एडवेंचरस दिन था !! लेकिन आखिरकार महाकाल के दर्शन हो गए… हालांकि मंदिर जाते समय अजीब एक्सीडेंट हो गया… ब्रेक फेल हाेने की वजह से कार क्रैश हो गई…। लेकिन बस कुछ टांके लगे…जय श्री महाकाल!"
तनुश्री के घायल होने की न्यूज़ मिलने के बाद उनके फैंस काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. यूजर्स तनुश्री के पोस्ट पर कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
बता दें कि इमरान हाशमी के साथ 'आशिक बनाया आपने' से फिल्मों में डेब्यू करने वाली तनुश्री हालांकि अब लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ की सारी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फोलोइंग भी है.