मौनी रॉय और दिशा पाटनी इन दिनों बी टाउन की पॉप्युलर बेस्टी हैं. दोनों को अक्सर एक साथ इवेंट्स में और पार्टी व डिनर करते देखा जाता है. हाथों में हाथ डाले दोनों को हमेशा स्पॉट किया जाता है और अब तो ये दोनों एक साथ थाईलैंड में वेकेशन भी एंजॉय करती दिख रही हैं.
मौनी और दिशा अपनी इंस्टा स्टोरीज़ पर अपने कूल वेकेशन की हॉट पिक्चर्स पोस्ट कर रही हैं और रोज़ वो दे रही हैं बीच फैशन गोल्स.
मौनी ने पहले दिन जो पिक्स शेयर की थीं उनमें वो और दिशा बीच पर चिल करती दिख रही हैं. मौनी ने ब्राउन बॉडीकॉन हाई स्लिट ड्रेस पहना है तो वहीं रेड बिकिनी में दिशा आग लगा रही हैं. मौनी ने कैप्शन में लिखा है- अपनी फ़ेवरेट गर्ल के साथ हॉलिडे.
वहीं लेटेस्ट पिक्चर्स में मौनी और दिशा और भी कूल लग रही हैं. दोनों वाइट में ट्विनिंग करती दिखीं और बीच व समंदर किनारे सनसेट का मज़ा लेते नज़र आई.
फैन्स कमेंट करके इनको कॉम्प्लिमेंट भी दे रहे हैं तो कुछ ट्रोल करके ये पूछ रहे हैं कि क्या आप दोनों डेटिंग कर रही हो… ऑफिशियली कब अनाउंस करोगी. कोई उनको लेस्बियन कह रहा है तो कोई हॉट कुड़ियां.