Close

इसलिए अपने घर से भागने पर मजबूर हुई थीं शहनाज गिल, अब जाकर एक्ट्रेस ने बताई इसकी वजह (That’s Why Shehnaaz Gill Run Away From Her House, Now Actress Revealed the Reason)

पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल किसी पहचान की मोहताज नहीं है. खासकर, पॉपुलैरिटी के मामले में शहनाज गिल इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं. 'बिग बॉस 13' में शहनाज ने अपने नटखट और चुलबुले अंदाज़ से हर किसी का दिल जीत लिया था, इस रियलिटी शो के बाद से ही शहनाज इंडस्ट्री में छाई हुई हैं. बेशक आज शहनाज जिस मुकाम पर पहुंची हैं, उसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी और अपने माता-पिता के गुस्से का भी सामना करना पड़ा. एक बार तो शहनाज गिल अपना घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर हो गई थीं, एक्ट्रेस ने हाल ही में उसके पीछे की वजह का खुलासा किया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, हाल ही में शहनाज गिल सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' के एक एपिसोड़ में गेस्ट बनकर पहुंची थीं. जहां उन्हें शो की कंटेस्टेंट देबोस्मिता का गाना काफी पसंद आया और वो काफी प्रभावित नज़र आईं. शो में शहनाज गिल ने न सिर्फ अपनी जर्नी के बारे में बात की, बल्कि उन्होंने यह भी खुलासा किया कि आखिर किस वजह से उन्हें घर से भागना पड़ा था. यह भी पढ़ें: भारती सिंह के बेटे गोला पर शहनाज़ गिल ने लुटाई पप्पियां झप्पियां, देखें एडोरेबल तस्वीरें और वीडियोज़ (Shehnaaz Gill showers Bharti Singh’s son Gola with ‘pappiyan jhappiyan’ and love; See adorable pic and videos)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शो में शहनाज ने बताया कि उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर से भागना पड़ा था, क्योंकि वो इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन उनके माता-पिता सपोर्टिव नहीं थे. एक्ट्रेस ने कहा कि हमारे देश में कुछ परिवार काम करने वाली महिलाओं को सपोर्ट करते हैं, लेकिन अधिकांश परिवार महिलाओं के काम करने के खिलाफ होते हैं. ऐसे में जब माता-पिता ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया तो वो अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर से भाग निकलीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शहनाज गिल ने शो की कंटेस्टेंट देबोस्मिता को लकी बताते हुए कहा कि आप किस्मत वाली हैं, क्योंकि आपको इतने सपोर्टिव पैरेंट्स मिले हैं. आप भी हमेशा उनके साथ खड़ी रहना और उन्हें प्राउड फील करवाना. इस दौरान शहनाज ने बताया कि वो पहली बार अपनी मां को इंटरनेशनल ट्रिप पर दुबई ले गई थीं और यह एहसास उनके लिए बेहद खास था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि शहनाज गिल एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि मॉडल और बेहतरीन सिंगर भी हैं. शहनाज ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में म्यूज़िक वीडियो 'शिव दी किताब' से की थी, फिर साल 2017 में उन्हें पंजाबी फिल्म 'सत श्री अकाल इंग्लैंड' में देखा गया था. साल 2019 में उन्होंने 'बिग बॉस 13' में हिस्सा लिया था, जहां से उन्हें पूरे देश में पॉपुलैरिटी मिली. यह भी पढ़ें:
टीवी की ‘गोपी बहू’ देवोलीना भट्टाचार्जी से जुड़े हैं ये विवाद, जिनके चलते खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं एक्ट्रेस (Gopi Bahu of TV Devoleena Bhattacharjee Came into Headlines Due to These Controversies Related to Her)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म शहनाज अहम किरदार निभाती दिखेंगी, जिसे लेकर वो काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं.

Share this article