Close

इसलिए उर्फी जावेद खुद ही डिज़ाइन करती हैं अपने अतरंगी कपड़े, बताई इसकी चौंकाने वाली वजह (That’s Why Uorfi Javed Herself Designs Her Own Clothes, Reveals the Shocking Reason)

एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी फैशन और अजीबो-गरीब कपड़ों के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं. इसी फैशन और स्टाइल के लिए उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है, बावजूद इसके उर्फी की सेहत पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है. हालांकि अपने अजीबो-गरीब और सेमी न्यूड ड्रेसेस को उर्फी किसी डिज़ाइनर से नहीं, बल्कि खुद ही डिज़ाइन करती हैं. हाल ही में उर्फी ने बताया है कि आखिर वो किस वजह से अपने अतरंगी कपड़े खुद ही डिजाइन करने पर मजबूर हुईं. आइए जानते हैं.  

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल. उर्फी जावेद ने हाल ही में ग्लैमर इंडस्ट्री के जानेमाने फैशन डिज़ाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के लिए एक फोटोशूट कराया है, जिसकी एक झलक भी उर्फी ने अपने सशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में ऊर्फी गोल्डन ड्रेस में नज़र आ रही हैं और कैप्शन में उन्होंने डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की तारीफ भी की है. यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा से लेकर जैस्मिन भसीन तक, जब टीवी के इन सितारों के मन में आया आत्महत्या का ख्याल (From Kapil Sharma to Jasmin Bhasin, When These TV Stars Thought of Suicide)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके साथ ही उर्फी ने बताया है कि आखिर उन्हें अपनी ड्रेसेस खुद ही बनाने के लिए क्यों मजबूर होना पड़ा. उर्फी ने अपनी तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिज़ाइन की गई ड्रेस पहनकर रोमांचित हूं. ये लोग अपने क्षेत्र के उस्ताद हैं. मैं जो भी हूं, उसे स्वीकार कर उन्होंने मुझे और सशख्त बनाने में मदद की है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उर्फी ने आगे बताया है कि कोई भी डिज़ाइनर उन्हें ड्रेस नहीं देता था और नही उनके लिए ड्रेस डिज़ाइन करने को तैयार होता था, इसलिए उन्होंने अपनी ड्रेस खुद ही बनानी शुरु कर दी. वहीं अबू जानी और संदीप खोसला ने भी उर्फी की कुछ फोटोज़ शेयर करके उनकी सराहना की है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं उर्फी जावेद की यह ड्रेस देखने के बाद ट्रोलर्स उनकी क्लास लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- हे भगवान! ये मैं क्या देख रही हूं. उर्फी दीदी आप ठीक तो हैं ना? मुझे आपकी बड़ी फिक्र हो रही है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- अरे बाप रे! आज इतना बड़ा कपड़ा कौन दे दिया दीदी, जो आग बनी फिर रही हो, जबकि एक ने लिखा है- आपको नहीं लगता आज कुछ ज्यादा कपड़े पहने लिए आपने. यह भी पढ़ें: अपने ख़राब ड्रेसिंग सेंस के लिए कृति सेनोन हुई बुरी तरह से ट्रोल, नेटीजेंस ने की उर्फी जावेद के साथ एक्ट्रेस की तुलना (Kriti Sanon Gets TROLLED For Her Dressing Sense As Netizens Compare Her With Urfi Javed)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उर्फी जावेद के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उन्हें 'बड़े भैया की दुल्हनियां', 'जीजी मां' जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. इसके अलावा वो 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा रह चुकी हैं और इसी रियलिटी शो से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी भी मिली. बताया जा रहा है कि जल्द ही उर्फी जावेद रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के सीज़न 13 में नज़र आएंगी.

Share this article