Close

मां बनीं ‘द कपिल शर्मा शो’ की एक्ट्रेस रोशेल राव, शादी के पांच साल बाद बेटी को दिया जन्म (The Kapil Sharma fame Rochelle Rao blessed with a baby girl, calls her ‘greatest blessing of God’)

टीवी के फेमस कपल और बिग बॉस 9 (Bigg Boss 9) फेम रोशेल राव और कीथ सिकेरा (Keith Sequeira and Rochelle Rao) की खुशी का ठिकाना नहीं है. शादी के पांच साल बाद उनके घर खुशियां आई हैं. दोनों पैरेंट्स (Keith Sequeira and Rochelle Rao embrace parenthood) बन गए हैं. कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Fame) फेम रोशेल ने एक बेटी को जन्म (Rochelle Rao blessed with a baby girl) दिया है. पैरेंट्स बनने के बाद रोशेल राव और कीथ सिकेरा की खुशियां सातवें आसमान पर हैं.  

रोशेल राव (Rochelle Rao) ने एक अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया है. ये उनका पहला बच्चा है. कपल ने अब अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर ये गुड न्यूज शेयर की है. साथ में प्यारी बेटी के पैरों की तस्वीर भी साझा की है. साथ में एक प्यारा सा नोट भी लिखा है.

रोशेल और कीथ ने पोस्ट शेयर करते हुए ईश्वर का आभार भी जताया.0रोशेल ने पोस्ट में लिखा, "भगवान ने हमें अब तक का सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है. हमारी बेबी गर्ल, बेबी सिकेरा का जन्म 1 अक्टूबर 2023 को हुआ. इतने प्यार और सपोर्ट के लिए आप सभी लोगों का धन्यवाद. भगवान ने हमें वह दिया जो मैंने मांगा था."

उनकी इस पोस्ट पर बी टाउन सेलेब से लेकर फैंस तक बधाईयां दे रहे हैं और उनकी बेबी पर ब्लेसिंग्स और प्यार उड़ेल  रहे हैं. 

रोशेल ने इससे पहले एक ग्रैंड बेबी शावर किया था. बेबी शावर में रोशेल येलो आउटफिट में काफी कूल मॉम बनी हुई नजर आई थीं. इसके अलावा कपल ने कुछ समय पहले ही  बेबी बंप के साथ बोल्ड फोटोशूट कराया था जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. तस्वीरों में रोशेल के साथ उनके पति कीथ सिकरा भी थे. दोनों ने सेमी न्यूड तस्वीरें क्लिक कराई थीं. इस वजह से उन्होंने ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था.

Share this article