Close

रोशेल राव और कीथ सिकेरा ने दिखाई अपनी 12 दिन की बेटी की पहली झलक… बिटिया के नन्हे से हाथ को थामे नज़र आ रहे हैं न्यू पैरेंट्स (‘The Last 12 Days Have Been Crazy…’ Rochelle Rao and Keith Sequeira Share First Picture Of Their Baby Girl)

क्यूट कपल रोशेल राव और कीथ ने 3 अक्टूबर 2023 को बेबी गर्ल को वेलकम किया था. फ़िलहाल वो अपना पैरेंटहुडि एंजॉय कर रहे हैं. अब कपल ने अपनी 12 दिन की नन्ही बिटिया की पहली झलक दिखलाई है और इतना ही नहीं दोनों ने अपनी इस न्यू पैरेंटहुड जर्नी के 12 दिनों के बारे में भी बात की.

कीथ और रोशेल में अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है. इस पिक्चर में एक ओर जहां कपल ने अपनी नन्ही सी बिटिया के नन्हे हाथ को अपने हाथों में थामा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ़ दोनों की आंखों और चेहरे को देखकर साफ़ पता चल रहा है कि उनकी नींदें उड़ी हुई हैं.

इस तस्वीर के साथ दोनों ने लिखा है- हेलो इंस्टाग्राम, हाय कहकर बता रहे हैं कि हम अब भी ज़िंदा हैं. हा हा… पिछले 12 दिन हमारी ज़िंदगी के सबसे ज़्यादा पागलपन से भरे और बेहतरीन दिन थे. हम आपको सभी पागलपन से जल्द अवगत कराएंगे, तब तक हमारी छोटी सी फैमिली को हमेशा की तरह अपनी दुआओं में याद रखें.

कीथ और रोशेल मॉडलिंग के दिनों से एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे. दोनों बिग बॉस 9 में कपल के तौर पर भी आए थे. साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली. रोशेल कपिल शर्मा शो में भी काम कर चुकी हैं और फ़िलहाल वो अपनी मदरहुड जर्नी एंजॉय कर रही हैं.

Share this article