देशभर में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) की जबरदस्त धूम है. हर जगह रौनक नजर आ रही है. हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को राखी (Rakhi Festival) का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके लिए लंबी उम्र की कामना करती हैं और बदले में भाई बहनों को रक्षा का वादा करता है. लेकिन बॉलीवुड (Bollywood Raksha bandhan) की कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं जिनका अपना कोई भाई नहीं है, ऐसे में ये अपनी बहनों को ही राखी बांधती हैं और दोनों एक दूसरे की रक्षा करने और उनकी खुशियों का ख्याल रखने का वादा करती हैं.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)
मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) इंडस्ट्री की पॉवर गर्ल्स हैं. दोनों सिस्टर्स आकर अपने गर्ल्स गैंग के साथ पार्टी करती, मस्ती करती बार आती हैं. दोनों में इतनी बेहतरीन बॉन्डिंग है कि उन्हें शायद ही कभी भाई की कमी महसूस होती है. हर साल ये दोनों राखी फेस्टिवल एक दूसरे के साथ ही मनाती हैं. मलाइका अपनी बहन से इतना प्यार करती हैं, कि एक बार उन्होंने अमृता किए एक बेहद प्यारा सा पोस्ट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'तुम्हीं हो बंधू सखा तुम्हीं. ये सिर्फ एक प्रार्थना या गाना ही नहीं है. ये हमारे रिश्ते को डिफाइन करता है. तुम मेरी सिर्फ बेबी सिस्टर ही नहीं हो मेरी बेस्ट फ्रेंड भी हो.' उनका ये पोस्ट तब खूब वायरल हुआ था. खैर मलाइका भले ही किसी और को राखी न बांधती हों, पर उनकी बहन अमृता अपने एक्स जीजू अरबाज खान को भी हर साल राखी बांधती है.
कृति सेनन (Kriti Sanon)
कृति सेनन ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है. उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) भी एक्ट्रेस हैं और हाल ही में नुपुर अक्षय कुमार के साथ बी प्राक के म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' में नजर आ चुकी हैं. कृति और नूपुर सिस्टर्स से ज्यादा फ्रेंड्स हैं और उनकी बॉन्डिंग कई बार फैंस का दिल चुरा लेती है. कृति सेनन को भी कोई भाई नहीं है. वो भी अपनी बहन नुपुर सेनन के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाती हैं, जिसकी तस्वीरें भी वो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)
भूमि पेडनेकर भी बहन समीक्षा पेडनेकर के बेहद करीब हैं. चाहे इवेंट हो या कहीं वेकेशन पर जाना हो, भूमि और उनकी बहन अक्सर साथ ही नजर आती हैं. दोनों का लुक इतना मिलता जुलता है कि अक्सर लोगों को लगता है कि दोनों ट्विन्स हैं. भूमि और समीक्षा एक दूसरे से बेहद प्यार करती हैं और कहती हैं कि वे दोनों एक दूसरे की दोस्त भी हैं,बहनें भी और भाई भी.
तापसी पन्नू (Tapsee Pannu)
एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी बहन शगुन पन्नू के बेहद करीब हैं. शगुन पन्नू भी स्टाइल और ग्लैम के मामले में तापसी से पीछे नहीं हैं और अक्सर एक दूसरे के साथ ही रहते हैं. इतना कि तापसी पन्नू राखी का त्योहार भी अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ मनाती हैं. हर साल दोनों एक दूसरे को ही राखी बांधती हैं और एक दूसरे को रक्षा का वादा भी करती हैं.
रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik)
टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर रूबीना दिलैक की दो बहनें हैं और दोनों के साथ वो बहुत प्यारा बॉन्ड शेयर करती हैं. चाहे कोई फेस्टिवल हो या फैमिली फंक्शन दिलैक सिस्टर्स हमेशा साथ ही दिखाई देती हैं. राखी का त्योहार भी तीनों बहनें आपस में ही मनाती हैं. इस बार भी रूबीना ने दोनो बहनों के साथ इंस्टाग्राम पर राखी पोस्ट किया है, और साथ में प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है - 'एक दूसरे की रक्षा का वादा…'
जरीन खान (Zarin Khan)
जरीन खान का भी अपना कोई भाई नहीं है, लेकिन राखी के दिन वो अपनी छोटी बहन की भाई बन जाती हैं और उसी से राखी बंधवाती हैं. एक बार जरीन ने राखी के दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा था कि हमारा कोई भाई नहीं है, केवल हम दो बहने हैं. इसलिए हर साल मेरी छोटी बहन मुझे राखी बांधती है.