टीवी के सितारों की पॉपुलैरिटी दर्शकों के बीच बॉलीवुड सेलेब्स से कम नहीं है. खासकर, टीवी के कई युवा सितारे छोटे पर्दे के मशहूर सितारों को न सिर्फ कड़ी टक्कर दे रहे हैं, बल्कि नाम और शोहरत के मामले में भी उनसे पीछे नहीं है. छोटी उम्र में नाम और शोहरत हासिल करने वाले कई यंग सितारे अपने घर के मालिक भी बन चुके हैं. जी हां, टीवी के कई यंग सितारे ऐसे हैं, जिनमें से किसी ने 15 साल तो किसी ने 17 साल की उम्र में अपना घर खरीदा है. इस लिस्ट में सिद्धार्थ निगम से लेकर रुहानिका धवन जैसे यंग सितारों के नाम शामिल हैं, आइए एक नज़र डालते हैं.
सिद्धार्थ निगम
‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ सीरियल से नाम और शोहरत हासिल करने वाले 22 साल के यंग एक्टर सिद्धार्थ निगम ने हाल ही में मुंबई में नया आशियाना खरीदा है. उन्होंने अपने इस नए घर को अपना ड्रीम हाउस बताया है. हालांकि इससे पहले भी साल 2020 में सिद्धार्थ ने एक घर खरीदा था. यह भी पढ़ें: 16 साल की जन्नत ज़ुबैर को उनके पापा ने किसिंग सीन करने से जब किया था मना, हुआ था खूब बवाल, एक्ट्रेस ने अब कहा- ‘मेरे लिए बहुत मुश्किल था…’ (Jannat Zubair On Her No Kissing Policy, ‘It Was Very Difficult For Me…’)
रुहानिका धवन
टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में नज़र आ चुकी रुहानिका धवन की उम्र फिलहाल 15 साल है, लेकिन वो अपने सपनों के आशियाने की मालकिन हैं. रुहानिका ने इसी साल जनवरी में मुंबई में अपना एक आलीशान घर खरीदा है.
आशी सिंह
टीवी सीरियल ‘ये उन दिनों की बात है’ में काम कर चुकीं आशी सिंह की उम्र 25 साल है, लेकिन वो 23 साल की उम्र में अपने सपनों के आशियाने की मालकिन बन गई थीं. जी हां, आशी ने साल 2021 में घर खरीदा था, जिसे उन्होंने अपनी मां को गिफ्ट किया था.
अशनूर कौर
टीवी की यंग एक्ट्रेस अशनूर कौर ने कम उम्र में खूब शोहरत हासिल की है. 19 साल की अशनूर ने साल 2021 में अपने सपनों का आशियाना खरीद लिया था. जी हां, अशनूर अपने घर की मालकिन हैं.
अवनीत कौर
‘अलादीन: नाम तो सुना ही होगा’ जैसे सीरियल में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस अवनीत कौर 21 साल की हैं, लेकिन वे अपने घर का सपना 17 साल की उम्र में ही पूरा कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने साल 2019 में आलीशान घर खरीदा था.
जन्नत जुबैर रहमानी
‘फुलवा’ सीरियल से लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी 21 साल की हैं और उन्होंने पिछले साल ही सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि उनका घर लेने का सपना साकार हो चुका है. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपने सपनों का आशियाना खरीदा था. यह भी पढ़ें: इमली फेम करण वोहरा शादी के 11 साल बाद बननेवाले हैं जुड़वा बच्चों के पिता, एक्टर ने शेयर की बेबी शॉवर की तस्वीरें (Imlie Fame Karan Vohra And His Wife Bella To Welcome Twins, Actor Shares A Glimpse Of Cute Baby Shower)
सुम्बुल तौकीर
‘इमली’ जैसे शो में अहम भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर 19 साल की हैं. उन्हें हाल ही में 'बिग बॉस 16' में भी कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा चुका है. सुम्बुल ने हाल ही में मुंबई में अपने सपनों का घर खरीदा है.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)