Close

‘वो कहते हैं तुम चले गए…’ रतन टाटा के निधन की खबर सुनकर एक्स-गर्लफ्रेंड सिमी गरेवाल को लगा गहरा सदमा, इमोशनल पोस्ट के जरिए कहा अलविदा (‘They Say You Are Gone…’ Ex-girlfriend Simi Garewal Deeply Shocked After Hearing News of Ratan Tata’s Demise, Said Goodbye Through an Emotional Post)

देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन से देश में शोक की लहर है. एक तरफ जहां देशभर में शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है तो वहीं रतन टाटा के निधन की खबर से पूरा देश शोकमय हो गया है. 86 साल की उम्र में रतन टाटा ने बुधवार देर रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन की खबर सुनकर क्या नेता, क्या अभिनेता, हर कोई शोक जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. वहीं रतन टाटा के निधन की खबर सुनकर उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड सिमी गरेवाल (Simi Garewal) को गहरा सदमा लगा है और उन्होंने इमोशनल पोस्ट के जरिए उन्हें अलविदा कहा है.

बताया जाता है कि 1970 और 80 के दशक में स्क्रीन पर छाई रहने वाली हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सिमी गरेवाल से रतन टाटा को प्यार हो गया था. सिमी ने रतन टाटा के साथ रिलेशनशिप की बात को स्वीकार भी किया था, लेकिन किसी वजह से दोनों की बात शादी तक नहीं पहुंच पाई. आज रतन टाटा के निधन की खबर सुनकर एक्ट्रेस बुरी तरह से टूट गई हैं और उन्होंने इमोशनल पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की है. यह भी पढ़ें: रतन टाटा के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सलमान-अक्षय कुमार सहित इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि (Bollywood Mourns Ratan Tata’s Death, From Salman Khan- Akshay Kumar to Ajay Devgn express Tributes to Industry Icon)

रतन टाटा के निधन की खबर जैसे ही लोगों के सामने आई, उन्हें अलविदा कहने वालों का तांता लग गया. वहीं सिमी गरेवाल ने भी अपना दुख जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर रतन टाटा के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल नोट में लिखा है- ‘वो कहते हैं कि तुम चले गए... तुम्हारे चले जाने के दुख को सहन कर पाना बहुत मुश्किल है... बहुत मुश्किल... अलविदा मेरे दोस्त... #रतनटाटा.’

बता दें कि साल 2011 में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सिमी गरेवाल से रतन टाटा के साथ उनके रिश्ते को लेकर सवाल किया गया था. सवाल के जवाब में सिमी गरेवाल ने बताया था कि वो और रतन टाटा एक हिस्ट्री शेयर करते हैं. उनकी तारीफ करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था- 'रतन और मैं बहुत पीछे चले गए हैं. वो परफेक्शन हैं, उनमें ह्यूमर की अच्छी सेंस है, वो काफी विनम्र और एक परफेक्ट जेंटलमैन हैं. पैसा कभी भी उनकी ड्राइविंग फोर्स नहीं रहा है.' यह भी पढ़ें: 84 के हुए रतन टाटा- 4 बार प्यार करने वाले रतन टाटा आख़िर क्यों रह गए कुंवारे? (Ratan Tata’s 84th birthday: 12 Interesting Facts That You Must Know)

गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत से रतन टाटा के बीमार होने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगी थीं, लेकिन उनके हेल्थ को लेकर किए जा रहे तमाम दावों को खारिज करते हुए बताया गया था कि उम्र संबंधित स्वास्थ्य स्थितियों के कारण उन्हें रेग्यूलर मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हालत सीरियस थी और वे आईसीयू में थे, जहां उन्होंने बुधवार देर रात अंतिम सांस ली.

Share this article