बोल्ड और बिंदास जन्नत 2 की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता पिछले दिनों ही अपने एक टॉपलेस पोस्ट को लेकर काफ़ी चर्चा के थीं, जिसने उनको ट्रोल किया उनको एक्ट्रेस ने यही कहा कि अगर कोई मेल एक्टर ऐसा करता है तो आप लोगों को कोई आपत्ति नहीं होती…
ईशा गुप्ता ने अपने हालिया इंटरव्यू में बॉलीवुड में कास्टिंग काउच और नेपोटिज़्म को लेकर भयावह बातों का ख़ुलासा किया. ईशा ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा कि शुरुआती दिनों में मैं अपने मेकअप आर्टिस्ट के साथ रूम शेयर करती थी और इसके लिए मैं बहाने बनाती थी कि मैं यहां नई हूं, इसलिए डरी हुई हूं, लेकिन डर मुझे किसी भूत-प्रेत का नहीं, बल्कि एक इंसान का था, क्योंकि पता नहीं वो कब क्या कर दें और ऐसा वो किसी स्टार किड के साथ नहीं करेंगे, पर हमारे लिए उनकी यही सोच होती है कि इनको तो काम की ज़रूरत है, तो इनके साथ कुछ भी किया जा सकता है.
ईशा में बताया कि वो दो बार इस तरह की चीजों का सामना कर चुकी हैं. एक बार उन्हें सिर्फ़ इसलिए फ़िल्म से निकालने की बात कही गई क्योंकि उन्होंने प्रोड्यूसर के साथ हमबिस्तर होने से मना कर दिया था. 4-5 दिन की शूटिंग हो चुकी थी कि तभी उनको कहा गया कि आप यहां क्यों हैं? आप हमारी हीरोइन नहीं हो सकतीं, लेकिन तब डायरेक्टर ने कहा कि यही मेरी फ़िल्म की एक्ट्रेस हैं और तब मैं समझ गई कि मैंने किसी के साथ सोने से मना किया तो उनका यही सोचना है कि ये तो अब कुछ करेगी नहीं… कई लोग यही कहकर काम नहीं देते थे कि ये तो कुछ करनेवाली नहीं…
पर यही लोग ऐसा किसी स्टार किड के साथ नहीं कर सकते क्योंकि उनको पता है कि फिल्म परिवार से जुड़े बच्चों को अगर ऐसा कुछ कहा तो उनके माता-पिता आकर उन्हें मार देंगे.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)