भला ऐसा कभी होता है कि पिता की मौत के बाद बेटा शोक मनाने की बजाय पार्टी कर रहा हो, हाथ में शैंपेन का ग्लास थामे जश्न मना रहा हो? लेकिन ऐसा हुआ और इसके गवाह ख़ुद बिग बी हैं. एक्टर पिता की मौत के बाद आख़िर क्यों पार्टी कर रहा था बेटा? बेटे ने ख़ुद किया खुलासा.
यहां हम बात कर रहे हैं दारा सिंह और उनके बेटे विंदू दारा सिंह की. दारा सिंह न सिर्फ़ बड़े पहलवान थे बल्कि बहुत बड़े एक्टर भी थे. रामानंद सागर की रामायण में हनुमान की भूमिका को उन्होंने इस कदर अमर कर दिया था कि आज भी लोग उस किरदार को नहीं भूल पाए हैं. साल 2012 को उन्होंने 83 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनकी मौत के बाद उनके बेटे ने शोक नहीं जश्न मनाया.
सिद्धार्थ कनन से बातचीत में विंदू ने इसका ज़िक्र किया और इसकी वजह भी बताई. विंदू ने कहा कि पापा ने कहा था कि मेरे जाने के बाद रोना मत बल्कि मेरी ज़िंदगी का जश्न मनाना, तो रात को पूरा परिवार साथ था. बहनें-जीजाजी. बाक़ी लोग शोक मनाने आए थे दिन में इसलिए हमने डिसाइड किया कि जैसा पापा चाहते थे हम वैसा ही करेंगे. उनकी लाइफ़ को सेलिब्रेट करेंगे. सबको विदा करने के बाद हमने शैंपेन खोली और फिर ‘पापा के नाम (टु डैड-टु डैड)’ कहते हुए पार्टी करने लगे.
विंदू ने आगे बताया कि कैसे उसी समय अमिताभ बच्चन उनके घर पहुंचे और वो ये सब देखकर चौंक गए. विंदू ने कहा डोरबेल बजी तो देखा बच्चन साहब आए हैं. वो दिन भर शूटिंग में व्यस्त थे इसलिए रात को आए. उनके मन में ज़रूर ये सवाल आया होगा कि ये सब क्या हो रहा है.
एक्टर ने आगे बताया कि बच्चन साहब ने पूछा ये सब क्या चल रहा है तो हमने कहा कि पापा ने कहा था मेरी ज़िंदगी का जश्न मनाना. उन्होंने हमको थम्स अप किया और फिर पूछा मां कहां है. हमने उनको बताया तो वो मम्मी के पास जाकर कुछ देर बैठे. लेकिन यकीनन उनको ज़रूर ये सब देखकर झटका तो लगा ही था.