बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने वेब सीरीज 'कॉल मी बे' (Call Me Bay) से ओटीटी पर अपना डेब्यू किया है, जिसे काफी पसंद किया गया है. इससे पहले अनन्या पांडे की फिल्म 'खो गए हम कहां' ओटीटी पर रिलीज़ हुई थी, जिसे काफी सराहना मिली थी. एक्ट्रेस अपनी फिल्म सीटीआरएल (CTRL) को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं और वो इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर दिलचस्प बातें शेयर कीं. इसके साथ ही अनन्या पांडे ने खुलासा किया कि ब्रेकअप के बाद एक्स की यादों को भुलाने के लिए उन्होंने क्या किया था.
अनन्या पांडे जितनी अपनी फिल्मों की वजह से पॉपुलर नहीं हो पाई हैं, उससे ज्यादा वो अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या पांडे ने दो साल तक आदित्य रॉय कपूर को डेट किया, लेकिन साल 2024 की शुरुआत में ही अनन्या और आदित्य रॉय कपूर का ब्रेकअप हो गया. अपने ब्रेकअप को लेकर अनन्या कई बार खुलकर बात भी कर चुकी हैं. यह भी पढ़ें: वॉकर ब्लैंको के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच अनन्या पांडे ने फ्लांट किया W पेंडेंट, फोटो हुई वायरल (Ananya Panday Flaunts ‘W’ Pendant Amid Dating Rumours With Walker Blanco, See Photo)
अब अनन्या पांडे ने गलाटा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि वो हार्टब्रेक और ब्रेकअप से कैसे डील करती हैं?ब्रेकअप के मुद्दे पर एक्ट्रेस ने कहा कि आपको बस उस समय इससे डील करना है. कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता है, वक्त के साथ सब ठीक हो जाता है और यह जानना ही काफी है. उन्होंने कहा कि जब वो छोटी थीं, तब ब्रेकअप से निपटने का उनका तरीका काफी अलग था.
ब्रेकअप से निपटने के तरीके के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो करीना कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' में करीना कपूर के कैरेक्टर से काफी इन्सपायर्ड थीं. जिस तरह से फिल्म में गीत अपने एक्स-बॉयफ्रेंड की तस्वीर जला देते हैं, वैसे ही अनन्या रियल लाइफ में अपने एक्स-बॉयफ्रेंड की फोटो जला देती थीं. एक्ट्रेस की मानें तो उस वक्त फ्रस्ट्रेशन निकालने यह तरीका काफी अच्छा लगता है, लेकिन बड़े होने के बाद उन्होंने यह तरीका छोड़ दिया.
इससे पहले भी एक इंटरव्यू में अनन्या बता चुकी हैं कि वो ब्रेकअप के बाद सबसे पहले अपनी बेस्ट फ्रेंड नव्या नवेली नंदा को फोन करती हैं, क्योंकि वो काफी सब्र के साथ उनकी सारी बातें सुनती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि जब उनका दिल टूटता है तो वो एक ही बात को कई बार बोलती हैं, जबकि नव्या बड़े ही सब्र के साथ उनकी एक ही बात को बार-बार सुनती हैं.
अनन्या ने नेहा धूपिया के पॉडकास्ट में एक बार खुलासा किया था कि ब्रेकअप के बाद उन्होंने अपने एक्स को 70 बार कॉल किया था, लेकिन उन्होंने कॉल्स का जवाब नहीं दिया. आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप की वजह से एक्ट्रेस काफी दुखी हो गई थीं और अभी भी वो अपने इस ब्रेकअप के दर्द से पूरी तरह उबर नहीं पाई हैं. यह भी पढ़ें: सारा अली खान, जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे में से कौन है सबसे ज्यादा अमीर, जानें नेटवर्थ के मामले में किसने मारी बाजी (Who Is The Richest Among Sara Ali Khan, Janhvi Kapoor and Ananya Pandey, Know Who Won in Terms of Net Worth)
गौरतलब है कि अनन्या की फिल्म 'CTRL' ओटीटी पर 4 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर एक्ट्रेस लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म की कहानी एक महिला के टूटे दिल की है, जिसे उसका बॉयफ्रेंड धोखा दे देता है, जिसके बाद वो अपनी लाइफ को कंट्रोल करने की कोशिश करती है. इस फिल्म में अनन्या के साथ विहान समत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)