नए साल का आगाज़ होनेवाला है और पूरा का पूरा बॉलीवुड न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कहीं न कहीं वेकेशन पर है. ज़्यादातर स्टार्स अपने फ़ेवरेट डेस्टिनेशन पर छुट्टियां मना रहे हैं और इसी बीच अजय देवगन ने भी अपनी फ़ैमिली के साथ वेकेशन की कुछ थ्रोबैक पिक्चर्स शेयर की हैं, इसमें अजय की पत्नी काजोल, बेटी नीसा, बेटे युग के अलावा उनके अन्य फ़ैमिली मेम्बर्स भी नज़र आ रहे हैं.
अजय ने कैप्शन में लिखा है- गैलरी में खोजने पर इन रत्नों को पाया.. परंपराओं, प्रियजनों को बधाई जो छुट्टियों के दौरान हमेशा हमारे दिलों को गर्मजोशी से भर देती है!! इस नए साल में आप सभी को ऐसे ही जादू की शुभकामनाएं…
अजय की शेयर की गई ये तस्वीरें उनके मालदीव वेकेशन के दौरान की हैं. इसमें अजय परिवार के साथ अलग-अलग पोज़ देते दिख रहे हैं.
किसी पिक्चर में वो काजोल और बेटे युग के साथ दिख रहे हैं, किसी में बेटी नीसा के साथ वो नज़र आ रहे हैं तो किसी में भांजे के साथ साइकल चलाते हुए दिख रहे हैं. लास्ट पिक में पूरी फ़ैमिली साथ दिख रही जिसमें नीसा मोनोकिनी में नज़र आ रही हैं और वो काफ़ी ब्यूटीफुल लग रही हैं.