Close

टिफिन आइडियाज: खस्ता चीज़ पूरी (Tiffin Ideas: Khasta Cheese Poori)

बच्चों को टिफिन में कुछ अलग और टेस्टी डिश देना चाहते हैं, तो खस्ता चीज़ पूरी बनाकर दें. इसका स्वाद बच्चओं को जरूर पसंद आएगा-

सामग्री:

  • 1 कप मैदा
  • 1/4 कप गेहूं का आटा
  • 2 टेबलस्पून सूजी
  • आधा-आधा कप प्रोसेस्ड चीज़ और पनीर (दोनों कद्दूकस किए हुए)
  • 2-2 टेबलस्पून लहसुन का पेस्ट, हरा धनिया (कटा हुआ) और इटालियन हर्ब्स
  • 2 टेबलस्पून गुनगुना तेल (मोयन के लिए)
  • नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल
  • गुनगुना पानी आवश्यकतानुसार

विधि:

  • तलने के लिए तेल और पानी को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
  • धीरे-धीरे गुनगुना पानी मिलाते हुए कड़क आटा गूंध लें.
  • कपड़े से ढंककर 10-15 मिनट तक रख दें.
  • छोटी-छोटी लोई लेकर पूरियां बेल लें और गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
  • गरम-गरम चीज़ पूरी को चाय के साथ सर्व करें.

Share this article