Close

कश्मीर में छुट्टियां मनाती दिखीं जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ, कोई उनकी हॉटनेस पर फ़िदा हुआ, तो कुछ ने कपड़ों को लेकर पूछ डाला- अरे ठंड नहीं लग रही क्या? (Tiger Shroff’s Sister Krishna Shroff Holidaying In Kashmir, People Ask- Thand Nahi Lagti Kya?)

कृष्णा श्रॉफ़ (Krishna Shroff) भले ही अपने पिता जैकी श्रॉफ़ और भाई टाइगर श्रॉफ़ की तरह बॉलीवुड में न हों लेकिन वो किसी सेलिब्रिटी से कम भी नहीं. सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं वो और उनकी ग्लैमरस पिक्चर्स की वजह से हमेशा छाई रहती हैं. उनकी अच्छी-ख़ासी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी है.

कृष्णा इन दिनों कश्मीर में छुट्टियों का मज़ा के रही हैं और उन्होंने वहां की बर्फीली खूबसूरत वादियों की तस्वीरें और वीडीयो भी शेयर किए हैं, पर लोगों का ध्यान सबसे ज़्यादा उनके कपड़ों पर गया.

Krishna Shroff

कृष्णा ने वाइट लूज़ जॉगर्स और क्रॉप टॉप पहना है, जिसमें से उनका फ़्लैट टमी और पतली कमर नज़र आ रही है. इसे ही देख यूज़र्स उनको ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या आपको ठंड नहीं लगती?

Krishna Shroff
Krishna Shroff

हालाँकि उनकी इस पोस्ट को काफ़ी पसंद किया जा रहा है और लोग उनकी फिटनेस और हॉटनेस पर फ़िदा हैं. कृष्णा वैसे भी फिटनेस फ़्रीक़ है काफ़ी और फैंस उनको देख कह रहे हैं कि बर्फ़ में आग लगा दी.

https://www.instagram.com/p/CXsTc-GI8ru/?utm_medium=copy_link

कृष्णा अकेले नहीं हैं वहां, उनके साथ उनके दोस्त अब्दुल आजिम भी हैं, जिन्हें देख लोग पूछ रहे हैं कि क्या आप दोनों डेट कर रहे हो.

Krishna Shroff
Krishna Shroff
Krishna Shroff

कृष्णा ने अपनी पोस्ट पर कैप्शन दिया है- चिलिंग! कृष्णा ने ब्लैक जैकेट और सिर भी वुलन कैप भी पहना है और वो क्यूट लग रही हैं. दिशा पाटनी ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है.

Krishna Shroff
Krishna Shroff
Krishna Shroff
Krishna Shroff
Krishna Shroff

Share this article