Close

कम समय में सफ़ाई के ईज़ी ट्रिक्स (Easy to clean in less Tricks)

    घर की सफ़ाई करने में छुट्टी का पूरा दिन निकल जाता है. उस पर यदि अचानक मेहमान आने वाले हों, तो स्ट्रेस और बढ़ जाता है. ऐसे में अपनाएं ये स्मार्ट क्लीनिंग ट्रिक्स. clean-living-room लिविंग एरिया * सबसे पहले गंदे डोरमैट को हटाकर उसकी जगह साफ़ डोरमैट बिछाएं, क्योंकि मेहमानों की नज़र सबसे पहले इसी पर पड़ती है. * अब मेन डोर के सामने रखे शोकेस पर रखे सामान की डस्टिंग करें. * फिर फटाफट सोफे को वैक्यूम क्लीनर से साफ़ करें. * सोफे की सफ़ाई के बाद तुरंत कुशन कवर बदलें. इससे सोफे का लुक बदल जाएगा. * फ्लोर पर पड़े कारपेट को साफ़ करने की बजाय उसे उठाकर स्टोर रूम में रखें और उसकी जगह नया कारपेट बिछाएं. IA_int_gray_dining_1200x880 डायनिंग एरिया * सबसे पहले डायनिंग टेबल पर पड़े एक्स्ट्रा सामान को उठाकर किचन में रख दें. * अब एक साफ़ कपड़े से पूरे टेबल को पोंछें ताकि सुबह के नाश्ते के समय अगर कुछ गिरा हो तो वो साफ़ हो जाए. * अब टेबल पर नया टेबल क्लोथ बिछाएं. * सभी कुर्सियों को साफ़ कपड़े से झाड़ें और टेबल के पास करीने से सजा दें. * परदे भी बदल दें. इससे पूरे कमरे का मेकओवर हो जाएगा. br_rm_gardenia_white_nostack-Gardenia-White-5-Pc-Queen-Platform-Bedroom बेडरूम वैसे ज़्यादातर मेहमान बेडरूम में नहीं आते, लेकिन लगे हाथ बेडरूम की भी सफ़ाई हो जाए, तो बुरा क्या है. * सबसे पहले बेडरूम के बेड को साफ़ करें. बेडशीट बदलकर आप बेडरूम का लुक बदल सकती हैं. * अब बेडरूम में लगे परदे बदलें. * पिलो कवर भी बदल दें. * बेडरूम में पड़े गंदे कपड़ों को समेटकर लॉन्ड्री बैग या वॉशिंग मशीन में डाल दें. * अब फ्लोर की सफ़ाई करें. Citris-flavored-Bedroom किड्स रूम * सबसे पहले बच्चों की बेडशीट बदलें. * इधर-उधर बिखरे सामान को समेटकर करीने से रखें. * खिड़कियों के परदे बदलकर आप बच्चों के रूम को मिनटों में आकर्षक बना सकती हैं. * वैक्यूम क्लीनर से फर्श साफ़ करें. स्मार्ट आइडिया अगर आप अच्छी तरह घर की सफ़ाई नहीं कर पाई हैं और मेहमान बस, कुछ ही देर में आने वाले हैं, तो उनका ध्यान भटकाने के लिए घर को रूम फ्रेशनर से महकाएं. ऐसे में मेहमानों का ध्यान घर की अस्त-व्यस्त पड़ी चीज़ों पर जाने की बजाय फ्रेगरेंस पर जाएगा. इससे मेहमानों का मूड भी अच्छा रहेगा और आप भी सहज महसूस करेंगी.

Share this article