Close

आलिया भट्ट ने शेयर की हैप्पी संडे की सन-किस्ड सेल्फी… तस्वीर में साफ नज़र आ रहा है एक्ट्रेस का पोस्ट प्रेग्नेंसी ग्लो… फैंस बोले- सनशाइन गर्ल! (‘Time To Trouble You With Another One Of My Sunshine Selfies. Happy Sunday’ Writes Alia Bhatt As She Shares Her Sun-Kissed Picture)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपना मदरहुड (motherhood) एंजॉय कर रही हैं. इसी साल 6 नवंबर को एक्ट्रेस ने प्यारी सी बिटिया (baby girl) को जन्म दिया. आलिया को अक्सर योगा क्लासेस के बाहर स्पॉट किया जाता है और वो एकदम फिट नज़र आती हैं. उनके फ़ेस पर भी पोस्ट प्रेग्नेंसी ग्लो (post pregnancy glow) दिखाई देता है. फैंस भी अक्सर सवाल करते हैं कि इतनी जल्दी वो फिट हो गईं. आलिया अक्सर अपनी पिक्चर्स और सेल्फ़ीज़ पोस्ट करती रहती हैं जिनमें वो नेचुरल लुक में रहती हैं और काफ़ी ग्लो करती नज़र आती हैं.

आलिया ने एक बार फिर अपनी सन-किस्ड सेल्फ़ी पोस्ट की है जिसमें उनका पोस्ट प्रेग्नेंसी ग्लो साफ़ दिख रहा है. आलिया इस पिक्चर में अपने बेड पर लेटी हैं और बालों को जूड़े में टाई किया हुआ है. एक्ट्रेस ने ग्रे टी शर्ट पहनी है और वो बिना मेकअप के लेज़ी संडे का मज़ा ले रही हैं.

आलिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये पिक्चर पोस्ट की है और उन्होंने लिखा है- अपनी एक और सनशाइन सेल्फी से आपको परेशान करने का समय आ गया है. हैप्पी संडे…

इस पिक्चर को कई मीडिया पोर्टल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जिसमें फैंस आलिया की इस पोस्ट की काफ़ी तारीफ़ कर रहे हैं. कोई उनको सनशाइन गर्ल कह रहा है तो कोई उनके ग्लो और स्किन पर फ़िदा है. एक यूज़र ने कमेंट किया माय फ़ेवरेट आलिया.

Share this article