खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. भले ही बीते कुछ समय से अक्षय की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं, लेकिन उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ- साथ अक्षय अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. खासकर मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन के साथ तो उनकी सगाई तक की खबरें सामने आई थीं. कहा तो यह भी जाता है कि अक्षय कुमार रवीना टंडन पर जान छिड़कते थे, लेकिन उस रात अगर खिलाड़ी कुमार ने एक गलती न की होती तो आज ट्विंकल नहीं, बल्कि रवीना टंडन उनकी पत्नी होती.
अक्षय कुमार और रवीना टंडन की लव स्टोरी की बात करें तो उनकी मुलाकात फिल्म ' मोहरा' के सेट पर हुई थी. इसी फिल्म में काम करते-करते दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार के खूबसूरत सिलसिले की शुरुवात हो गई. इस फिल्म के बाद भी दोनों को कई मौकों पर एक दूसरे के साथ स्पॉट किया जाने लगा था.
अब दोनों के प्यार के किस्से बॉलीवुड की गलियारों में मशहूर होने लगे थे और जल्द ही ऐसी खबरें फैलने लगी कि अक्षय और रवीना जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. कहा तो यह भी जा रहा था कि दोनों ने मंदिर में सगाई भी कर ली है, लेकिन एक रात अक्षय ने ऐसी गलती कर दी जिससे दोनों के रिश्ते में दरार आ गई.
दरअसल, जिस समय दोनों की शादी की खबरें मीडिया में आ रही थीं उसी दौरान अक्षय कुमार सदाबहार अभिनेत्री रेखा के साथ ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में काम कर रहे थे और ऐसी खबरें सामने आने लगी कि अक्षय की नजदीकियां रेखा से बढ़ने लगी हैं. जब इस बात की भनक रवीना को लगी तो उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा था.
हालांकि बात तब और ज्यादा बिगड़ गई जब फिल्म की रिलीज के बाद इसकी एक पार्टी रखी गई. कहा जाता है कि इस रात पार्टी में अक्षय ने रेखा के साथ बहुत ज्यादा वक्त बिताया था. अक्षय की यह हरकत रवीना को नागवार गुजरी और उन्होंने अक्षय से अलग होने का फैसला कर लिया. उस रात के वाकए के बाद रवीना और अक्षय की राहें एक- दूसरे से हमेशा के लिए अलग हो गईं.
गौरतलब है कि रवीना से ब्रेकअप के बाद उनका नाम शिल्पा शेट्टी से जुड़ा और फिर शिल्पा के बाद उनकी लाइफ में ट्विंकल खन्ना आईं. अक्षय ने ट्विंकल के साथ घर बसाने का फैसला किया और साल 2001 में दोनों ने शादी कर ली. अक्षय की शादी के कुछ साल बाद रवीना ने अनिल थडानी संग सात फेरे ले लिए.