Close

टॉप 11 मॉनसून डेकोर टिप्स (Top 11 Monsoon Decor Tips)

Monsoon Decor Tips ए ए लिविंग की क्रिएटिव डायरेक्टर रोहिना आनंद खीरा ने हमें बताए टॉप 10 मॉनसून डेकोर टिप्स (Monsoon Decor Tips), जिन्हें अपनाकर आप भी बरसात में अपने घर को न्यू लुक दे सकती हैं. 1) मॉनसून में इनडोर प्लांट्स लगाना बेस्ट आइडिया है. इनडोर प्लांट्स लगाकर आप अपने घर को न्यू और फ्रेश लुक दे सकती हैं. Monsoon Decor Tips 2) मॉनसून में कॉयर डोर मैट, बूट ब्रशर आदि का उपयोग करके आप अपने घर को साफ़-सुथरा बनाए रख सकती हैं. 3) बरसात में घर की दीवारों को सीलन से बचाए रखने के लिए एंटी फंगल वॉल पेंट लगाएं. 4) घर को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए डी-ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें. Monsoon Decor Tips 5) मॉनसून में ट्रॉपिकल डेकोर बहुत अच्छा लगता है, इसलिए बरसात में ट्रॉपिकल प्रिंटवाले कर्टन, कुशन, बेडशीट आदि का प्रयोग करें. 6) मॉनसून में घर को सीलन की बदबू से बचाए रखने के लिए सेंटेड कैंडल्स का प्रयोग करें. और भी पढ़ें: बरसात में घर की रिपेयरिंग कराते समय रखें इन 24 बातों का ख़्याल (Take Care Of These 24 Things While Keeping House Repair In Monsoon 7) रग्स का प्रयोग करके घर के फ्लोर को मॉइश्‍चर फ्री बनाए रखें. 8) मॉनसून में आमतौर पर बाहर का मौसम उदास-सा लगता है, ऐसे में घर को फूलों से सजाकर आप घर में ताज़गी ला सकते हैं. 9) मॉनसून में घर में कलरफुल अंब्रेला स्टैंड ज़रूर रखें, ताकि आप छतरी उसमें सजा सकें. 10) बरसात में हैवी कर्टन न लगाएं, इससे घर में नमी बढ़ जाती है. Monsoon Decor Tips 11) बरसात में हमेशा हल्के फैब्रिकवाले शीयर कर्टन का प्रयोग करें. हैवी परदों की बजाय पॉलिएस्टर, नॉयलॉन जैसे हल्के फैब्रिकवाले ब्राइट कलर के परदे ख़रीदें. मॉनसून में इन्हें धोना-सुखाना आसान होता है. और भी पढ़ें:  10 रेन सेफ रूल्स (10 Rain Safe Rules)

Share this article