बॉलीवुड कपल्स की ही तरह हमारे दिलों में इंडियन टेलीविज़न की जोड़ियों के लिए एक ख़ास जगह है. आज तक टीवी पर हमने कई सीरियल्स देखें हैं, पर इनमें से कुछ जोड़ियां ऐसी हैं, जो आज भी हमारे दिल के बेहद करीब हैं. उन्हें एक साथ देखकर हमें वो दिन याद आ जाते हैं, जब हम उनकी बॉन्डिंग और केमिस्ट्री को टीवी पर देख दीवाने हुए जाते थे. ऐसी ही एवरग्रीन जोड़ियों के बारे में हम बता रहे हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में एक ख़ास जगह बनाई है.
तुलसी और मिहीर विरानी
क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल में पहली बार घर घर में मिहीर और तुलसी मशहूर हो गए. उनकी सिंपल सी लव स्टोरी में उनकी कमाल की केमिस्ट्री आज भी दर्शकों को याद है. स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय ने इन किरदारों को लोगों के दिलों में हमेशा के लिए अमर कर दिया है.
प्रेरणा और अनुराग बासु
कसौटी ज़िन्दगी की में सिज़ेन ख़ान और श्वेता तिवारी की माइंड ब्लोइंग केमिस्ट्री को कौन भूल सकता है. अनुराग बासु और प्रेरणा ने अपनी अदाकारी से ऐसा लोगों के दिलों में ऐसा अनुराग जगाया कि आज भी जब बात बेस्ट जोड़ियों की होती है, तो उनका नाम अपने आप आ जाता है.
कशिश और सुजल गरेवाल
जब भी बात निकलेगी टीवी के एवरग्रीन जोड़ियों की तो शो कहीं तो होगा के कशिश और सुजल हमेशा टॉप पर रहेंगे. गॉर्जियस आमना शरीफ और हैंडसम राजीव खंडेलवाल उस समय बेस्ट ऑन स्क्रीन पेयर के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में रहते थे. उनकी ग़ज़ब की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने हर उम्र के लोगों को अपना दीवाना बना दिया था.
गौरी और प्रथम मित्तल
कुटुंब का ये कपल भला किसे याद न होगा. कोई किसी से इतनी नफ़रत करे कि बदला लेने के लिए उससे शादी कर ले ऐसा पहली बार हमने कुटुंब सीरियल में ही देखा था. गौरी और प्रथम की लड़ाई किस तरह धीरे धीरे प्यार में बदल जाती है यह देखना दर्शकों के लिए काफ़ी एंटरटेनिंग था. ऑन स्क्रीन बेस्ट केमिस्ट्री इस कपल ने सचमुच शादी करके अपने फैन्स को बेहतरीन सौगात दी.
अर्चना करंजकर और मानव देशमुख
मानव और अर्चना की क्यूट सी लव स्टोरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. शादी के बाद के उनके प्यार और रोमांस को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया. लव मैरिज की तरह अरेंज मैरिज की अहमियत को इस सीरियल ने घर घर तक पहुंचाया.
अक्षरा और नैतिक सिंघानिया
एक और क्यूट टीवी कपल जिन्होंने अरेंज मैरिज के बाद की केमिस्ट्री को लोगों तक पहुंचाया. घर की तमाम ज़िम्मेदारियों को संभालते हुए प्यार के बंधन को और मज़बूत बनाते अक्षरा और नैतिक की जोड़ी आज भी लोगों की फेवरेट है.
गीत और मान सिंह खुराना
गीत हुई सबसे पराई सीरियल में गीत और मान की सिज़लिंग केमिस्ट्री को भला कौन भूल सकता है. दोनों के रोमांटिक सीन जब स्क्रीन पर आते थे, तो सचमुच स्क्रीन पर आग लग जाती थी. उनके रोमांटिक सीन इतने ग़ज़ब के होते थे कि आज भी आप उन्हें बार बार देख सकते हैं.
प्रिया शर्मा और राम कपूर
बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल में इन दोनों की मैच्योर लव स्टोरी ने समाज में एक नए ट्रेंड की शुरुआत की. प्यार किसी उम्र का मोहताज नहीं, इस बात को स्वीकार की. प्रिया और राम की स्टोरी ने कई सालों तक लोगों को एंटरटेन किया.
आरोही शर्मा और अर्जुन पुंज
कितनी मोहब्बत है सीरियल में जब अर्जुन जैसा एक घमंडी रईसजादा बबली और क्यूट आरोही के प्यार में पड़ता है, तो लोगों के लिए सबकुछ दिल लुभानेवाला होता है. उनकी कमाल की केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में एक ख़ास जगह बना ली.
मधुबाला और आरके
टीवी की बेस्ट जोड़ी की बात करें, तो सीरियल मधुबाला एक इश्क एक जुनून में मधुबाला और आरके की कमाल केमिस्ट्री, लव, पैशन और रोमांस ने लोगों के दिलों में जप जगह बनाई है, वो ताउम्र रहेगी. एक सुपरस्टार से उसके फैन की शादी टीवी ऑडियंस के सपनों को सच होने जैसा था, तभी तो इस जोड़ी के लोग आज भी दीवाने हैं.
ख़ुशी और अर्णव सिंह रायजादा
इस प्यार को क्या नाम दूं सीरियल में ख़ुशी और अर्णव की नफ़रत और प्यार की कहानी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. उनकी नोंक-झोंक और प्यार मोहब्बत के सीन आज भी दर्शकों में दिलों में कैद हैं.
डॉ. रिधिमा गुप्ता और डॉ. अरमान मलिक
इंडियन टेलीविज़न पर हॉस्पिटल रोमांस को देखना दर्शकों के लिए काफ़ी इंट्रेस्टिंग था. रिधिमा और अरमान की जोड़ी की उस समय काफ़ी बातें होती थी. आंखों ही आंखों में प्यार के एहसास की ये कहानी उनकी जोड़ी की ख़ासियत थी.
इशानी पारेख और रणवीर वाघेला
मेरी आशिकी तुमसे ही में एक गरीब लड़के का अमीर लड़की के प्यार में पड़ना और उनकी बेहतरीन केमिस्ट्री. इनकी जोड़ी इतनी अच्छी थी कि जिसके कारण इनकी फैन फॉलोइंग काफ़ी अच्छी थी.
इशिता और रमन भल्ला
ये है मोहब्बतें के इशिता और रमन की जोड़ी को हम भला कैसे भूल सकते हैं. उनकी लव स्टोरी कभी स्ट्रेट फॉरवर्ड नहीं थी. रमन की बेटी रूही के लिए इशिता का प्यार उनकी शादी की वजह बना और उसके बाद उनके रोमांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
रणवीर सिसोदिया और टिया अहूजा
हममें से बहुत से लोग यह सीरियल रीमिक्स देखते हुए बड़े हुए हैं. इस क्यूट सी लव स्टोरी में टिया और रनवीर की जोड़ी लोगों को काफ़ी पसंद आई. ये जोड़ी भी टॉप की जोड़ी में से एक है.
- अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: #HBD: अनुष्का शर्मा के जन्मदिन पर देखें उनके और विराट कोहली के बचपन की मासूम व ख़ूबसूरत तस्वीरें.. (Birthday Special: See Innocent And Beautiful Pictures Of Anushka Sharma And Virat Kohli’s Childhood…)