Close

टॉप 4 पार्टी लुक (Top 4 Party Look)

ऑफिस पार्टी हो या वेडिंग फंक्शन, हर मौ़के पर सबसे ख़ास और ख़ूबसूरत नज़र आने के लिए ट्राई कीजिए ये ट्रेंडी मेकअप ट्रिक्स.

मिस गॉर्जियस

Makeup tips for party look आई मेकअपः अपर आईलैश को ब्राउन और लोअर को कॉपर आईलानर से हाईलाइट करें. अंदर की तरफ़ कोने पर थोड़ा-सा गोल्डन आईशैडो लगाएं. आईब्रो को आईब्रो पेंसिल से हाईलाइट करें. चार्मिंग चीकः गालों पर सॉफ्ट पिंक ब्लश लगाएं. लिप मेकअपः रेड लिपस्टिक आपको गॉर्जियस लुक देगी. हेयर आर्टः बालों को थोड़ा कर्ल करके खुला छोड़ दें.

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल

Bold Makeup आई मेकअपः आईलाइनर और मस्कारा से आंखों को सेक्सी लुक दें. लिप मेकअपः होंठों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए पिंक लिपस्टिक काफ़ी है. हेयर आर्टः पीछे की तरफ़ पफ बनाकर बाकी बालों को खुला छोड़ दें.

ड्रामा क्वीन

Makeup Tips for Party Look आई मेकअपः इस लुक के लिए सबसे पहले डार्क आईलाइनर को थोड़ा बाहर की तरफ़ निकालकर लगाएं. लोअर लैश लाइन पर डार्क ग्रीन लाइनर लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें. लिप मेकअपः होंठों पर सॉफ्ट पिंक कलर की लिपस्टिक लगाएं. हेयर आर्टः पहले आधे बालों की पोनीटेल बनाकर बाकी बालों को खुला रहने दें. अब इस पोनीटेल से फिशटेल चोटी बनाएं. बाकी बचे बालों की पोनीटेल बनाकर फिशटेल के आसपास लपेट लें. ऊपर की तरफ़ जूड़ा बनाकर बालों को पिनअप कर लें.

प्रिटी वुमन

High Profile Makeup आई मेकअपः कॉपर ब्राउन आईशैडो से आंखों को हाईलाइट करें. थिक मस्कारा से आई मेकअप कंप्लीट करें. चार्मिंग चीकः गालों पर पिंक ब्लशर लगाएं. लिप मेकअपः होंठों को क्लासी लुक देने के लिए बर्गंडी कलर की लिपस्टिक लगाएं. हेयर आर्टः बालों को बीच से दो भागों में बांटकर हल्का कर्ल कर लें. अब दोनों तरफ़ पिन लगाएं और एम्बेलिश्ड हेयर बैंड लगाकर पाएं रेट्रो लुक.

Share this article