रेग्युलर मेकअप से अगर आप ऊब चुकी हैं, तो अब मेकअप करें ओकेज़न के अनुसार. मिस ब्यूटीफुल कहलाने के लिए अपनाएं न्यू लुक.
रॉयल लुक
आई कैंडी: रॉयल लुक के लिए पलकों पर गोल्डन आईशैडो अप्लाई करें. फिर ट्रांस्पेरेंट मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें. चार्मिंग चीक: न्यूड पिंक ब्लश ऑन से चीक बोन को हाईलाइट करें. लिप आर्ट: लिप मेकअप के लिए कोरल लिपस्टिक लगाएं. हेयर स्टाइल: बालों को पीछे की तरफ़ ले जाकर लो बन बना लें. प्रिंसेस लुक के लिए गोल्डन पर्ल हेयर एक्सेसरीज़ लगाना न भूलें.सॉफ्ट लुक
आई कैंडी: आई मेकअप को न्यूड लुक देने के लिए पलकों पर ब्राउन आईशैडो लगाकर ब्लैक ट्रांस्पेरेंट मस्कारा लगाएं. चार्मिंग चीक: चीक बोन को सॉफ्ट लुक देने के लिए पिंक शेड का ब्लश ऑन अप्लाई करें. लिप आर्ट: न्यूड पिंक लिपस्टिक से लिप मेकअप को हाईलाइट करें. हेयर स्टाइल: बालों को हल्का-सा कर्ल करवाकर खुला छोड़ दें.हॉट लुक
आई कैंडी: इस लुक के लिए पलकों पर लाइट ब्राउन आईशैडो लगाएं. उसके बाद ब्राउन आईलाइनर लगा लें. अंत में ब्लैक मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें. चार्मिंग चीक: ऑरेंज-कोरल ब्लश ऑन से चीक बोन को हाईलाइट करें. लिप आर्ट: ब्राइट ऑरेंज मैट फिनिश लिपस्टिक लगाकर होंठों को हॉट लुक दें. हेयर स्टाइल: बालों को ब्रश करते हुए हाई पोनीटेल बना लें.ग्लैमरस लुक
चार्मिंग चीक: चीक बोन को हाईलाइट करने के लिए पिंक ब्लश ऑन लगाएं. लिप आर्ट: ग्लैमरस नज़र आने के लिए अपर लिप पर रेड और लोअर लिप पर ऑरेंज शेड की लिपस्टिक लगाएं. हेयर स्टाइल: बालों को ब्रश करते हुए लोअर बन बना लें. स्मार्ट टिपः ग्लैमरस लुक के लिए सन ग्लास लगाना न भूलें.गॉर्जियस लुक
आई कैंडी: इस लुक के लिए पलकों पर शिमरी ब्लू आईशैडो लगाएं. उसके बाद लोअर आईलिड पर डार्क ब्लू आईलाइनर अप्लाई करें. आख़िर में ब्लैक मस्कारा लगाकर आई मेकअप पूरा करें. चार्मिंग चीक: चीक बोन को हाईलाइट करने के लिए सॉफ्ट पिंक ब्लश ऑन लगाएं. लिप आर्ट: परफेक्ट लिप मेकअप के लिए न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाकर उस पर रेड कलर का लिप ग्लॉस लगा लें.
Link Copied