Close

टॉप 5 मेकअप लुक (Top 5 Makeup Look)

रेग्युलर मेकअप से अगर आप ऊब चुकी हैं, तो अब मेकअप करें ओकेज़न के अनुसार. मिस ब्यूटीफुल कहलाने के लिए अपनाएं न्यू लुक.

 

Top Makeup Looksरॉयल लुक

आई कैंडी: रॉयल लुक के लिए पलकों पर गोल्डन आईशैडो अप्लाई करें. फिर ट्रांस्पेरेंट मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें. चार्मिंग चीक: न्यूड पिंक ब्लश ऑन से चीक बोन को हाईलाइट करें. लिप आर्ट: लिप मेकअप के लिए कोरल लिपस्टिक लगाएं. हेयर स्टाइल: बालों को पीछे की तरफ़ ले जाकर लो बन बना लें. प्रिंसेस लुक के लिए गोल्डन पर्ल हेयर एक्सेसरीज़ लगाना न भूलें.

Soft Makeup Look सॉफ्ट लुक

आई कैंडी: आई मेकअप को न्यूड लुक देने के लिए पलकों पर ब्राउन आईशैडो लगाकर ब्लैक ट्रांस्पेरेंट मस्कारा लगाएं. चार्मिंग चीक: चीक बोन को सॉफ्ट लुक देने के लिए पिंक शेड का ब्लश ऑन अप्लाई करें. लिप आर्ट: न्यूड पिंक लिपस्टिक से लिप मेकअप को हाईलाइट करें. हेयर स्टाइल: बालों को हल्का-सा कर्ल करवाकर खुला छोड़ दें.

Hot Makeup Look हॉट लुक

आई कैंडी: इस लुक के लिए पलकों पर लाइट ब्राउन आईशैडो लगाएं. उसके बाद ब्राउन आईलाइनर लगा लें. अंत में ब्लैक मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें. चार्मिंग चीक: ऑरेंज-कोरल ब्लश ऑन से चीक बोन को हाईलाइट करें. लिप आर्ट: ब्राइट ऑरेंज मैट फिनिश लिपस्टिक लगाकर होंठों को हॉट लुक दें. हेयर स्टाइल: बालों को ब्रश करते हुए हाई पोनीटेल बना लें. Glamours Look

ग्लैमरस लुक

चार्मिंग चीक: चीक बोन को हाईलाइट करने के लिए पिंक ब्लश ऑन लगाएं. लिप आर्ट: ग्लैमरस नज़र आने के लिए अपर लिप पर रेड और लोअर लिप पर ऑरेंज शेड की लिपस्टिक लगाएं. हेयर स्टाइल: बालों को ब्रश करते हुए लोअर बन बना लें. स्मार्ट टिपः ग्लैमरस लुक के लिए सन ग्लास लगाना न भूलें. Gorgeous Look

गॉर्जियस लुक

आई कैंडी: इस लुक के लिए पलकों पर शिमरी ब्लू आईशैडो लगाएं. उसके बाद लोअर आईलिड पर डार्क ब्लू आईलाइनर अप्लाई करें. आख़िर में ब्लैक मस्कारा लगाकर आई मेकअप पूरा करें. चार्मिंग चीक: चीक बोन को हाईलाइट करने के लिए सॉफ्ट पिंक ब्लश ऑन लगाएं. लिप आर्ट: परफेक्ट लिप मेकअप के लिए न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाकर उस पर रेड कलर का लिप ग्लॉस लगा लें.

Share this article