Close

36 साल बाद फिर साथ दिखेंगे टीवी के ‘राम-सीता’, खुशी से झूमे फैंस, लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे (TV’s Ram-Sita Arun Govil Dipika Chikhlia Will Be Seen Together Again After 36 Years,  Fans Get Super Excited, Welcome Them With ‘Jai Shri Ram’ Slogan)

अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया (Arun Govil-Dipika Chikhlia) स्टारर रामानंद सागर (Ramanand  Sagar) की 'रामायण' (Ramayan) आज भी टेलीविजन के सबसे यादगार शोज में से एक है. 'रामायण' (Ramayan) को आज तक कोई नहीं भूला है. शो में श्रीराम (Shri Ram) और सीता माता (Seeta Maa) का किरदार निभानेवाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया इतने सालों बाद भी लोगों  के फेवरेट हैं. दोनों ने अपने किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया था कि असल जिंदगी में भी लोग उन्हें राम-सीता की तरह पूजने लगे. आज तक दोनों को जहां भी पब्लिकली देखा जाता है, पब्लिक उनके पांव छूने पहुंच जाती है. 

'रामायण' को टेलीकास्ट हुए 36 साल हो चुके हैं, फैंस दोनों को एक साथ देखने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अब फैंस का ये इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि अब दोनों साथ ही एक प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं. दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इसकी झलक भी फैंस को दिखा दी है, जिसे देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है.

दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से जुड़ा एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दीपिका और अरुण गोविल को एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में दीपिका ने लिखा है - अपने अधिकारों के लिए लड़ें, उसके लिए लड़ें जिससे आप प्यार करते हैं. 

दीपिका ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया खड़े हैं और पीछे लोगों की भीड़ नजर आ रही है. वीडियो में अरुण गोविल और दीपिका के चेहरे का एक्सप्रेशन देखकर लग रहा है कि वे गुस्से में हैं और किसी बात का विरोध कर रहे हैं.

तीन दशक बाद एक बार फिर राम सीता को साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और जय श्रीराम के नारे लगाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया, "हम तो आप दोनों को ही सीता माता और राम जी मानते हैं. सीता और राम का नाम लेते हैं तो आप दोनों का ही चेहरा याद आ जाता है."

बता दें दीपिका अरुण गोविल के साथ वाले इस प्रोजेक्ट का बीटीएस वीडियो पहले भी शेयर कर चुकी हैं, लेकिन अब  तक उन्होंने ये क्लियर नहीं किया था कि वह अरुण गोविल के साथ फिल्म पर काम कर रही हैं, या फिर किसी शो के लिए साथ आई हैं. लेकिन उनके लेटेस्ट वीडियो  से अब ये साफ हो गया है कि दोनों फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. 

Share this article