दूरदर्शन का पॉप्युलर शो उड़ान भला किसे नहीं याद. उस दौर के लोगों ने एक महिला को टीवी पर इतना सशक्त रोल करते देखा और सब उनके क़ायल हो गए. उड़ान में आईपीएस ऑफ़िसर का रोल करके घर-घर तक मशहूर हुई थीं कविता चौधरी, लेकिन अब दुखद खबर आई है कि कविता का निधन हो चुका है. उनके मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.
67 की उम्र में कविता ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 16 फ़रवरी की सुबह उनकी मौत अमृतसर के पार्वती अस्पताल में हुई. वहां उनका कुछ समय से इलाज चल रहा था. नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के उनके बैचमेट अनंग देसाई ने भी उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि वो कैंसर से पीड़ित थीं और उसी का इलाज करवा रही थीं.
उनके फ़ैन्स सदमे में हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. फैन्स कमेंट कर रहे हैं कि वो हमारी हीरो थीं. बता दें कि उड़ान में उन्होंने कल्याणी सिंह का रोल किया था जो दरअसल उनकी छोटी बहन कंचन चौधरी की रियल लाइफ़ से इन्सपायर्ड था.
इसके अलावा वो सर्फ़ के ऐड में भी आती थीं जहां उनको ललिताजी के नाम से लोग पहचानने लगे थे. उड़ान के अलावा उन्होंने यॉर ऑनर और आईपीएस डायरीज भी प्रोड्यूस किए थे.