बिग बॉस ओटीटी से लोकप्रियता हासिल कर सोशल मीडिया इंफ्लुंसर सेंसेशनल बन चुकी उर्फी जावेद को जान से मारने की धमकी मिली है. इस धमकी के मिलने का कारण यह बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उर्फी ने फिल्म भूल भुलैया में राजपाल यादव द्वारा निभाए गए छोटे पंडित के किरदार को रिएक्ट किया है.
एक्ट्रेस-कम-सोशल मीडिया इंफ्लुंसर उर्फी जावेद को यह फर्क नहीं पड़ता है कि उन्होंने क्या पहना है. उनके इसी अजीबोगरीब स्टाइल ने उन्हें सोशल मीडिया की क्वीन बना दिया है. अक्सर उर्फी जावेद अपने यूनिक और अजीबोगरीब आउटफिट वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म भूल भुलैया में राजपाल यादव द्वारा निभाए गए छोटे पंडित का किरदार रिएक्ट किया.
उर्फी को छोटा पंडित बनना भारी पड़ गया है. उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. उर्फी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.
उर्फी ने अपने लुक और मेल की फोटोज शेयर करते हुए लिखा है कि मैं इस देश से हैरान और स्तब्ध हूं कि मुझे एक फिल्म के एक लुक को रिएक्ट करने के लिए जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, हैरानी की बात है कि उस किरदार पर कोई रिएक्शन नहीं आया...
असल में मामला यह है कि एक शख्स ने उर्फी को मेल करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी. उसने लिखा है कि तुमने जो वीडियो अपलोड किया है उसे डिलीट कर, नहीं तो जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा. वहीं एक और शख्स ने मेल किया-हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है उर्फी जावेद. बीच चौराहे पर गोली मारेंगे.
फैंस की जानकरी के लिए बता दें कि उर्फी जावेद ने छोटा पंडित के लुक वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- आप सभी को पता होगा यह छोटा पंडित फिल्म भूल भुलैया का किरदार है. बहुत मेहनत से मैं हैलोवीन पार्टी के लिए रेडी हुई थी, लेकिन नहीं जा पाई तो सोचा वीडियो ही डाल दूं.