Close

दुबई में हुआ उपासना का बेबी शावर, राम चरण की पत्नी ने शेयर की गोद भराई की तस्वीरें (Upasana Kamineni’s Baby Shower in Dubai, Ram Charan’s Wife Shares Photos From ‘Godh Bharai’)

साउथ सुपरस्टार और आरआरआर एक्टर राम चरण (Ram Charan) की खुशियां इस समय सातवें आसमान पर हैं. उनकी फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने दुनियाभर में सक्सेस के झंडे गाड़े, इसके अलावा हाल ही में फिल्म के नाटू नाटू गाने ने ऑस्कर भी जीता, ज़ाहिर है राम चरण के लिए ये ज़िंदगी का बेस्ट फेज़ है. इसके अलावा उनकी लाइफ में एक और खुशी आनेवाली है. रामचरण शादी के 11 साल बाद पापा बननेवाले (Ram Charan to become father) हैं. उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) जल्द ही अपने पहले बेबी का वेलकम करने जा रही हैं. एक्टर के पिता व मेगास्टार चिरंजीवी ने खुद दिसंबर 2022 में ये गुड न्यूज़ अनाउंस ल की थी. तभी से उनकी फैमिली ही नहीं, बल्कि उनके तमाम फैंस भी जूनियर राम चरण के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच, हाल ही में दुबई में उपासना की गोद भराई (Upasana Kamineni’s Baby Shower) का आयोजन किया गया, जिसकी कुछ तस्वीरें अब सामने आई हैं.

राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी फिलहाल दुबई में हैं, जहाँ हाल ही में उनके लिए बेबी शावर पार्टी रखी गई. उपासना ने इस बेबी शावर की खूबसूरत तस्वीरों की एक सीरीज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मोम टू बी उपासना अपने बेबी शॉवर सेरेमनी अपने फ्रेंड्स और करीबी लोगों के साथ जमकर एन्जॉय किया और बेहद प्यारे मोमेंट्स स्पेंड किए.

अपने बेबी शावर सेरेमनी के लिए उपासना कामिनेनी ने सफेद रंग की मैक्सी ड्रेस पहनी थी और बड़ी ही खूबसूरती से बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आईं. तस्वीरों में उनके चेहरे पर मां बनने की खुशी और प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नज़र आ रहा है. हालांकि इस सेरेमनी में राम चरण कहीं भी नज़र नहीं आ रहे हैं और ये पूरी तरह से लेडीज गैंग का फंक्शन लग रहा है.

राम चरण और उनकी पत्नी उपासना साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की पहली मुलाकात कॉलेज में हुई थी. पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 जून 2012 को दोनों ने शादी रचाई थी और अब शादी के करीब 11 साल बाद कपल के घर खुशखबरी आनेवाली है.

Share this article