Close

वायरल वीडियो: उर्फी जावेद ने बिना ब्लाउज़ के साड़ी पहन किया डान्स, लोग बोले- लगता है अब ब्लाउज़ का भी ज़माना नहीं रहा..(Urfi Javed Wears Saree Without Blouse, Watch Her Latest Dance Video)

उर्फी जावेद कुछ पहने और वो खबर न बने ऐसा तो हो नहि सकता. अपनी ऊट-पटांग ड्रेसिंग सेंस के लिए उर्फी अक्सरट्रोल होती रहती हैं और अब तो उनको आदत हो गई क्योंकि वो किसी की फ़िक्र नहीं करतीं और जो उनको सही लगता हैवो वही करती हैं.

कभी बटन ओपन करके पैंट पहनती हैं तो कभी ब्रा से भी छोटा क्रॉप टॉप पहन वो एयर पोर्ट पर चली आती हैं. अब उर्फी नेएक बोल्ड वीडियो पोस्ट किया है जिसमें साड़ी तो बड़ी खूबसूरत पहनी है उन्होंने पर ब्लाउज़ नहीं पहना. इस वीडियो में वोडान्स करती दिख रही हैं और पलट कर अपना बैक दिखा रही हैं.

यूज़र्स उनको ट्रोल कर कहने लगे क्या ब्लाउज़ पहनना भूल गई, एक ने कहा मैडम साड़ी के साथ ब्लाउज़ भी पहनना होताहै. कुछ ने कहा ये पागल हो गई तो एक ने कहा लगता है अब ब्लाउज़ का भी ज़माना नहीं रहा… देखें ये वायरल वीडियो… 

https://www.instagram.com/tv/CZySz3UFA4u/?utm_medium=copy_link

Share this article