Link Copied
उर्वशी ने क्यों दी विवेक को बधाई?
विवेक ओबेरॉय और उर्वशी रौतेला अच्छे दोस्त बन गए हैं. इनकी दोस्ती हुई फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती के सेट पर. तभी तो जब विवेक ओबेरॉय ने नई कार ख़रीदी, तो उर्वशी पहुंची उन्हें कॉन्ग्रैचुलेट करने के लिए. देखिए तस्वीरों में उर्वशी और विवेक दोनों ही काफ़ी ख़ुश नज़र आ रहे हैं.वैसे जल्द ही ग्रेट ग्रैंड मस्ती रिलीज़ होनी वाली है, ऐसे में प्रमोशन भी ज़ोरों पर हो रहा है. जहां एक ओर उर्वशी विवेक से मिलीं, तो वहीं रितेश देशमुख के साथ उर्वशी पहुंची डांस रिएलिटी शो सो यू थिंक यू कैन डांस के सेट पर.
जहां रितेश का न्यू लुक था काफ़ी फंकी, तो वहीं पिकं ड्रेस में उर्वशी लग रही थीं स्टनिंग. देखिए ये तस्वीरें.