इन दिनों एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi rautela) ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हैं और हों भी क्यों न आख़िर भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) भी तो वर्ल्ड कप (world cup) के लिए वहीं पहुंची हुई है. तो जहां ऋषभ पंत (Rishabh pant) वहीं उर्वशी. उर्वशी को यूज़र्स ने काफ़ी ट्रोल (troll) भी किया था कि आख़िर वो ऋषभ का पीछा क्यों कर रही हैं.
इसी बीच उर्वशी ने एक और कंट्रोवर्शियल तस्वीर शेयर कर डाली. इस लेटेस्ट पिक्चर में उर्वशी ने सिम्पल सी साड़ी पहनी हुई है और उनकी मांग में सिंदूर भरा हुआ है. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है- प्रेम में पड़ी प्रेमिका को, सिंदूर से प्रिय कुछ नहीं होता!! सारी रस्म रिवाज़ के साथ चाहिए, उम्रभर का साथ पिया तुमसे! इसके बाद एक्ट्रेस ने हार्ट का ईमोजी भी पोस्ट किया है.
ज़ाहिर है पलक झपकते ही ये पिक्चर वायरल हो गई और फैंस मज़े लेकर इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. फैंस इस पोस्ट और कैप्शन को ऋषभ पंत से जोड़कर देख रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा- वर्ल्ड कप के बाद हम शादी करवा देंगे पर कृपया उसका ध्यान अभी मत भटकाओ. अन्य ने लिखा- पंत को छोड़ दो वर्ल्ड कप के लिए प्लीज़…
एक यूज़र ने लिखा- क्या ये सिंदूर ऋषभ पंत के लिए हैं?? जो भी हो प्यार तो सच्चा लग रहा है. कीप इट अप भाभी जी… अन्य ने कहा रुको मैं बात करता हूं ऋषभ से… कुछ यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं कि ऋषभ भैया आप कहां हो… भाभी जी…
हालांकि यूज़र्स उर्वशी को ट्रोल भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बस करो उर्वशी, अगर ऋषभ को मुहब्बत होगी तो वो खुद एक कदम आगे बढ़ाएंगे, आप खुद को इतना नीचे मत गिराओ. अन्य ने लिखा अगर इस हिसाब से चलता रहा तो वर्ल्ड कप का तो पता नहीं पर भैया भाभी की ज़रूर ऑस्ट्रेलिया में हो जाएगी.
गौरतलब है कि उर्वशी और ऋषभ का ये विवाद पिछले काफ़ी दिनों से चल रहा है जहां उर्वशी ने बिना नाम लिया ऋषभ के लिए कहा था कि वो घंटों उसका होटेल लॉबी में इंतज़ार करता था और कई मिस्ड कॉल्स भी किए… इसके बाद ऋषभ ने एक पोस्ट शेयर की थी कि मेरा पीछा छोड़ दो बहन… फिर उर्वशी ने कहा कि छोटी भैया आप अपना बैट बॉल सम्भालो… उसके बाद उर्वशी ने सॉरी भी कहा था पर फिर एक्ट्रेस ने कहा कि वो सॉरी ऋषभ के लिए नहीं पब्लिक के लिए था.
ख़ैर फ़िलहाल उर्वशी प्यार में डूबी दिवानी लग रही हैं. इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया से जो भी पोस्ट एक्ट्रेस ने शेयर कीं उसमें ऐसा ही कुछ लिखा कि प्यार मुझे कहां के आया… कोई इतना बेदर्द कैसे हो सकता है कि किसी की तड़प ही न समझे.