खबरों के अनुसार इस फिल्म में एक एक्शन सीक्वेंस के लिए वरुण के बॉडी डबल का इस्तेमाल किया जाना था, लेकिन वरुण इस सीक्वेंस को खुद करना चाहते थे. इस सीक्वेंस में खतरा था लिहाज़ा डायरेक्टर के उन्हें मना किया, लेकिन वरुण ने उनकी एक नहीं मानी और खुद इस सीक्वेंस को करने के लिए तैयार हो गए.
इस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान वरुण को सिर में फोरहेड के पास चोट लग गई, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें एक दिन बेड रेस्ट करने की सलाह दी, लेकिन वरुण फिल्म की शूटिंग में देरी नहीं करना चाहते थे इसलिए कुछ घंटें आराम करने के बाद वो फिर से काम पर लौट आए. बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म इस साल 28 सितंबर को रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ें: ऋतिक सर ने CBSE के छात्रों को परीक्षा के लिए दिया यह खास गुरूमंत्र !
[amazon_link asins='B01HQ4O12A,B078ZS7DXW,B01M9BU4V6,B076CM1DNZ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='8aeb3f98-210b-11e8-a7f1-c53476eabf95']
Link Copied
