वरुण धवन बॉलीवुड के सबसे चहेते यंग एेक्टर्स में से एक हैं. पिछले साल बद्रीनाथ की दुल्हनिया और जुड़वां 2 जैसी हिट फिल्में देकर वरुण ने अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है. अब उनका पुतला हांगकांग के मैडम तुसाद में स्थापित किया गया है. यह उपलब्धि हासिल करनेवाले वे बॉलीवुड के यंगेस्ट एेक्टर हैं. पुतले में उन्हें अपनी पहली फिल्म स्टुडेंट ऑफ दि ईयर का आयकॉनिक स्टेप डिस्को दीवाने करते हुए दिखाया गया है. इस पुतले का अनावरण करने के लिए वरुण अपने पापा डेवि़ड धवन व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हांगकांग गए. देखें पिक्स
[amazon_link asins='B078RLDT38,B078BP7833,B0789K4CY5,B075M3RSY8' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='da33ef12-0596-11e8-aaa3-3d76d6e76919']
Link Copied