वरुण ने आगे यह भी बताया कि नताशा के साथ वो काफ़ी लंबे समय से रिलेशनशिप में है और दोनों का यह प्यार भरा रिश्ता काफ़ी गहरा है. उन्होंने नताशा की तारीफ़ करते हुए बताया कि वो एक अच्छी इंसान हैं और वो मेरे साथ सिर्फ़ इसलिए नहीं है कि मैं एक एक्टर हूं. सुई धागा के इस एक्टर ने बताया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के कहने पर फिल्में भी चुनते हैं और उन्होंने नताशा के कहने पर ही बदलापुर व अक्टूबर जैसी फिल्मों में काम किया. बता दें कि फिल्मों में चॉकलेटी बॉय की इमेज रखने वाले वरुण नताशा को लेकर काफ़ी सीरियस हैं. यही वजह है कि जब भी उन्हें अपने बिज़ी शेड्यूल से वक़्त मिलता है वो नताशा के साथ घूमने या फिर डिनर डेट पर निकल जाते हैं.
खैर, वरुण धवन ने जिस तरह से अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की तारीफ़ों के पूल बांधें है उससे तो यही लगता है कि वो उनसे शादी करने को लेकर बहुत सीरियस है, लेकिन वो कब नताशा से शादी करेंगे इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है. फिलहाल वरुण अपनी फिल्म सुई धागा के प्रमोशन में बिज़ी हैं. मेक इन इंडिया की थीम पर बनी निर्देशक शरद कटारिया की इस फिल्म में वरुण के साथ अनुष्का शर्मा नज़र आएंगी. यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज़ होगी.
/
यह भी पढ़ें: फिल्म रिव्यूः स्त्री और यमला पगला दीवाना फिर से (Film Review: Stri And Yamala Pagala Deewana Phir Se)
Link Copied
