मेघना गुलज़ार निर्देशित 'सैम बहादुर' फिल्म में विक्की कौशल को फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के क़िरदार में सभी ने ख़ूब पसंद किया. वे लाजवाब अभिनेता होने के साथ-साथ एक कंप्लीट फैमिली मैन भी हैं. आइए, फिल्म इंडस्ट्री, परिवार, उनकी पत्नी कैटरीना कैफ से जुड़े दिलचस्प पहलुओं के बारे में जानते हैं.
https://www.instagram.com/reel/C0luzFPou2E/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
- मेरे लिए फिल्म इंडस्ट्री परिवार की तरह है, लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि यह बिज़नेस भी है. फिल्मों के सफल-असफल होने पर आपके करियर पर भी उसका असर पड़ता है.
- 'मसान' के पहले मुझे कोई नहीं जानता था. उसके बाद कई ऑफर आए. 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' के कामयाब होने पर जहां लोगों का मुझ पर भरोसा बढ़ा, वहीं कई अच्छे प्रोजेक्ट्स भी मिलने लगे.
- मैंने भी बहुत रिजेक्शन सहे हैं. कई बार तो निराश होकर घर लौटता, तो मां समझाती थीं कि ख़ुद पर और ऊपरवाले पर विश्वास कर, वे मेरा बहुत हौसला बढ़ाती थीं. संघर्ष के उस दौरान मुझे 10-15 हज़ार की नौकरी तक नसीब नहीं हो रही थी.
- मेरा यह मानना है कि जब आपको कोई रोल नहीं मिलता, तो उसकी कई वजहें होती हैं, जैसे आप उस भूमिका के लिए फिट नहीं होते या फिर आपका लुक क़िरदार के अनुकूल नहीं होता.
- पैरेंट्स ने हमें फिल्मी चकाचौंध से बचपन से ही दूर रखा. जबकि पापा (श्याम कौशल) एक्शन डायरेक्टर थे. मेरे दोस्त अक्सर कहते थे कि पापा से कहकर फिल्म स्टार्स से मिलवाओ. लेकिन जब हम नहीं मिल पाते थे, तो भला उनको कैसे मिला पाता. हमने आम लोगों की तरह ही जीवन जीया है.
- आज भी मां बचपन की ही तरह घर से बाहर निकलने, शूटिंग पर जाने या फिर फ्लाइट पकड़ने पर घर से बाहर निकलने पर थोड़े पैसे मुझे, भाई सनी और कैटरीना को भी पकड़ा ही देती हैं.
- कुछ महीने से फिल्म इंडस्ट्री का अच्छा दौर चल रहा है. गदर 2, जवान, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी हर तरह की फिल्में दर्शक पसंद कर रहे हैं.
- जब कभी विदेश में रहता हूं, अपनों को नहीं मिल पाता, तब फैमिली और इन छोटी-छोटी बातों को बहुत मिस करता हूं.
- हम भी आम लोगों की तरह जुगाड़ करते ही रहते हैं, फिर चाहे वो शैंपू ख़त्म हो जाने पर बॉटल में पानी डालकर कुछ दिन काम चलाना ही क्यों न हो.
- कैटरीना बेहद प्यारी, लविंग व केयरिंग वाइफ हैं. मुझे यह कहते हुए बिल्कुल भी संकोच नहीं हो रहा कि उनकी वजह से ही मैं एक बेहतर इंसान बनता जा रहा हूं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.
https://www.instagram.com/reel/C0tUXzfIVS0/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
- सैम बहादुर में सैम मानेकशॉ की भूमिका मेरे लिए काफ़ी चुनौतीपूर्ण रही है और इसे मैंने ख़ूब एंजॉय भी किया.
- ऊषा गुप्ता
Photo Courtesy: Social Media
Link Copied