बॉलीवुड के मोस्ट सेलेब्रेटेड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर में कपल मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड के मोस्ट सेलेब्रेटेड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जहां कहीं भी एक साथ स्पॉट होते हैं, फैंस का अटेंशन उन्हें जरूर मिलता हैं, चाहे कोई इवेंट हो या फिर कोई बॉलीवुड पार्टी. हाल में इंटरनेट पर वायरल हो रही कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की एक पुरानी तस्वीर ने भी सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी और खींचा है.
वायरल हुई इस फोटो में कपल भगवान के दर्शन के लिए सिद्धिविनायक मंदिर में स्पॉट हुआ है विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के साथ विक्की की मम्मी भी बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए कपल के साथ मंदिर पहुंची हुई हैं. तस्वीर में कैटरीना ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंटेड सलवार-सूट में नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल पूजा शॉल भी ओढ़ा हुआ है. जिसमें वे बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
कैटरीना के पति और एक्टर विक्की कौशल व्हाइट शर्ट और बेज पैंट पहने हुए सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं. उनके साथ ही विक्की की मम्मी वीणा कौशल भी दिखाई दे रही हैं.
चलिए अब हम आपको बताते इस तस्वीर का सच क्या है. दरअसल ये फोटो हाल फिलहाल की नहीं हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर के कैप्शन से ये सच्चाई पता चली है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की ये फोटो लेटेस्ट नहीं, बल्कि ओल्ड फोटो है. यह तस्वीर इसी साल यानि 2023 की शुरुआत में ली गई थी, जब विक्की और कैटरीना सिद्धि विनायक मंदिर, बप्पा के दर्शन करने आए थे.
जैसे ही ये फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुई तो फैंस ने कपल को लेकर अटकलें लगनी शुरू कर दी. अधिकतर फैंस ने कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी के कयास लगाए. फैंस को एक बार फिर से दें कि बॉलवुड के पॉवरफुल कपल विक्की और कैटरीना की ये फोटो नई नहीं, पुरानी है.