कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक माना जाता है, जिनकी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-छोटी बात जानने को उनके फैन्स बेताब रहते हैं. वाइफ कैटरीना कैफ के साथ अपनी मैरिड लाइफ पर विक्की कौशल अक्सर खुलकर बातें करते हैं. वो किसी भी मौके पर अपनी पत्नी की तारीफ करने से कतराते नहीं है और अगर वाइफ की कोई बात अच्छी नहीं लगती है तो उसका ज़िक्र भी बेझिझक करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ को मॉन्स्टर जैसी बताया है, इसके साथ ही उन्होंने इसकी चौंकाने वाली वजह भी बताई है.
अपने एक हालिया इंटरव्यू में विक्की कौशल ने अपनी पत्नी कैटरीना कैफ की लाइफस्टाइल को लेकर बात की और बताया कि रियल लाइफ में वो काफी डिसिप्लिन में रहती हैं. उन्होंने कहा कि कैटरीना बहुत डिसिप्लिन में रहती हैं, इससे दोनों के बीच कोई परेशानी तो नहीं होती है, लेकिन डिसिप्लिन में आने की जब कैटरीना को ज़रूरत पड़ती है तो वो एक मॉन्स्टर की तरह होती हैं. यह भी पढ़ें: गलती न होने पर भी कैटरीना कैफ से मांगनी पड़ती है माफी, विक्की कौशल ने बताया कैसे मनाते हैं अपनी नाराज़ पत्नी को (Vicky Kaushal Reveals how He convinces his angry wife Katrina Kaif)
एक्टर की मानें तो सिर्फ डिसिप्लिन के मामले में वो एक मॉन्स्टर की तरह हो जाती हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी वाइफ को कुछ मामलों में खुश करना काफी मुश्किल होता है. जैसे कि जब उनके खाने या उनके कपड़ों की बात आती है तो वो कपड़ों के मामले में कभी-कभी बहुत कंफर्टेबल होती हैं, लेकिन टेस्ट के मामले में कभी-कभी वो अजीब हो जाती हैं.
वहीं जब एक्टर से पूछा गया कि उनमें और कैटरीना कैफ में कौन ज्यादा आलसी है. इस पर विक्की ने जवाब दिया कि अगर मैं काम नहीं कर रहा हूं और घर पर हूं तो मैं सबसे ज्यादा आलसी हूं, लेकिन जब हम दोनों घर पर होते हैं और आराम कर रहे होते हैं तो हम दोनों ही आलसी होते हैं. जब हम दोनों घर पर होते हैं और हमें किसी काम या किसी चीज़ के लिए बाहर नहीं जाना होता है तो यह दो आलसी लोगों की पार्टी की तरह है. यह भी पढ़ें: कामकाज में भी एक-दूसरे की मदद करते हैं कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, एक्टर बोले- बहुत काम आता है पत्नी का एक्सपीरियंस (Katrina Kaif and Vicky Kaushal Help Each Other Even in Work, Actor said – Wife’s Experience is Very Useful)
बहरहाल, कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में नज़र आए थे. इस फिल्म के बाद अब एक्टर जल्द ही 'सैम बहादुर' में नज़र आएंगे, जो इसी साल 1 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है. उधर कैटरीना कैफ की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में दिखाई देंगी, जो दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)