Close

फिल्म छावा को देखने के बाद एक छोटे बच्चे के भावुक कर देने वाले रिएक्शन को विक्की कौशल ने बताया अपनी सबसे कमाई, बोले- काश कि मैं उसे गले लगा सकता (Vicky Kaushal Calls Child’s Emotional Reaction After Watching ‘Chhaava’ His Biggest Earning, Says – Wish I Could Give A Hug)

14 फरवरी को सिनेमा हॉल में रिलीज हुई फिल्ममेकर लक्ष्मण उतेकर (Film Maker Laxman Utrkar) की पीरियड ड्रामा फिल्म छावा (Movie Chhavaa) को देखने के बाद एक बच्चा अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पाया. और सिनेमा हॉल में ही रो पड़ा. फिल्म में संभाजी महाराज का मेन किरदार निभाने वाले विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने इस रोते हुए बच्चे का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छावा बांस ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में संभा जी का मुख्य किरदार निभाने वाले विक्की कौशल भी फिल्म की जबरदस्त सफलता को एंजॉय कर रहे हैं.

हाल ही में विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस विडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्म छावा को किस तरह से दर्शकों का प्यार मिल रहा है.

17 जनवरी को विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटे बच्चे का भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो मे एक छोटा बच्चा बड़ी स्क्रीन पर फिल्म छावा को देखने के बाद अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पाया और रोने लगा.

फिल्म की बेहतरीन कहानी पर उस छोटे बच्चे का इमोशनल रिएक्शन देखकर खुद विक्की भी भावुक हो गए और उन्होंने वीडियो को अपनी सबसे बड़ी कमाई बताया है.

विक्की ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद कैप्शन में लिखा है- हमारी सबसे बड़ी कमाई. आप पर गर्व है बेटा.. काश कि आपको गले लगा सकता... आप सभी के इस प्यार और इमोशंस के लिए आभार. हमारी विश थी कि शंभू राजे की कहानी दुनिया के घर-घर तक पहुंचे. और हम अपने इस लक्ष्य में सफल रहे. ऐसा हुए देखना ही हमारी सबसे बड़ी जीत है #छावा इन सिनेमाज.

मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी इस फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस क्रेजी हो रही है.

महाराष्ट्र में सिनेमा घरों के बाहर लोगों में इस कदर पागलपन दिखाई दे रहा है कि वे विक्की कौशल के कटआउट को दूध से अभिषेक कर रहे हैं.

Share this article