Close

विक्की कौशल ने शेयर की अपनी ‘घर की लक्ष्मी’ कैटरीना कैफ की तस्वीर, शादी के बाद सामने आई कपल की पहली दिवाली की ये तस्वीर (Vicky Kaushal Shares Pics Of His ‘Ghar Ki Lakshmi’ Katrina Kaif As They Celebrate 1st Diwali Post Wedding)

बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की ये पहली दिवाली थी. दिवाली के मौके पर विकी कौशल ने एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वे अपनी घर की लक्ष्मी कैटरीना कैफ के साथ 'लक्ष्मी पूजा' करते हुए नजर आ रहे हैं.

'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर की है.इस तस्वीर में एक्टर और उनकी पत्नी कटरीना कैफ एक साथ लक्ष्मी पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लक्ष्मी पूजन के दौरान कैटरीना सिंपल वाइट कुरता और पिंक पायजामा में दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने ग्रीन दुपट्टे से अपना सिर ढका हुआ है.

वहीं दूसरी तरफ विक्की कौशल वाइफ कैटरीना के साथ वाइट कलर की ट्विनिंग करते हुए दिखे. इस तस्वीर को शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन लिखा- ''घर की लक्ष्मी के साथ लक्ष्मी पूजा हो गयी. आप सभी को हमारी तरफ़ से शुभ दीपावली.”

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवाली की फोटो शेयर की है. शेयर की गई तस्वीर में कपल एथेनिक आउटफिट में ड्रेस अप लग रहा है. पति के साथ लक्ष्मी पूजन करने के बाद एक्ट्रेस इस फोटो में गोल्डन साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं.  जबकि विक्की वाइट कलर की शेरवानी पहने  हुए नज़र आ रहे हैं

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवाली की फोटो शेयर की है. शेयर की गई तस्वीर में कपल एथेनिक आउटफिट में ड्रेस अप लग रहा है. पति के साथ लक्ष्मी पूजन करने के बाद एक्ट्रेस इस फोटो में गोल्डन साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं. विक्की वाइट कलर की शेरवानी पहने हुए नज़र आ रहे हैं. इन स्टनिंग फोटो के साथ कैटरीना ने पति विक्की कौशल की सोलो तस्वीर भी शेयर की है. इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही कैटरीना ने फैंस को दिवाली की बधाई भी दी है.

कैटरीना की इन तस्वीरों पर फैंस अपना प्यार बरसा रहे हैं. किसी ने लिखा वर्ल्ड के क्यूटेस्ट कपल  तो किसी ने बेस्ट कपल कहा है. एक ने तो  विक्की की प्रशंसा करते हुए उन्हें परफेक्ट हस्बैंड मटेरियल कहा है.

Share this article