Close

‘लाइगर’ की रिलीज़ से पहले विजय देवरकोंडा ने लिया अपनी अम्मा का आशीर्वाद, फिल्म की सक्सेस के लिए अम्मा ने रखी पूजा, अनन्या पांडे भी हुईं शामिल (Vijay Devarakonda’s seeks his Amma’s blessings before release of Liger, Amma held a special puja at home for Ananya and Vijay)

अनन्या पांडे (Ananya Panday) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म 'लाइगर' (Liger) 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इन दिनों अनन्या और विजय देवरकोंडा दोनो फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं और फिल्म की सक्सेस के लिए हर कोशिश कर रहे हैं. इस बीच विजय देवरकोंडा की अम्मा ने भी फिल्म की सक्सेस के लिए हैदराबाद में एक पूजा रखी जिसकी तस्वीर फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

फिल्म की रिलीज़ से पहले विजय देवरकोंडा अपनी अम्मा का आशीर्वाद लेने हैदराबाद अपने घर पहुंचे. उनके साथ अनन्या पांडे भी उनके घर पहुंची थीं. जहां उन्होंने विजय देवरकोंडा की की फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया.

इस मौके पर फिल्म की सफलता के लिए विजय देवरकोंडा की अम्मा ने घर में खास पूजा भी रखी, जिसमें अनन्या पांडे भी शामिल हुईं.

विजय की मां ने विजय और अनन्या के हाथ पर कलावा भी बाँधा और दोनों को सक्सेस का आशीर्वाद भी दिया.

अनन्या ने इस मौके की तस्वीरें ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं और बताया है कि विजय देवरकोंडा के घर हैदराबाद पहुंचकर किस तरह उनका स्वागत किया गया और उन्हें कितना प्यार मिला. फोटोज शेयर करते हुए अनन्या ने एक प्यारा कैप्शन भी लिखा हैं, "विजय की अम्मा @deverakonda की तरफ से आशीर्वाद और #Liger के लिए हैदराबाद में उनके घर पर पूजा #आभारी #आभारी #थैंक्यू आंटी."

अनन्या के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. कोई हार्ट वाली इमोजी बना रहा है तो कोई दोनों को स्टनिंग बता रहा है. इन फोटोज़ को शेयर किए हुए कुछ ही देर हुई है, पर फोटो पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं.

'लाइगर' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसे पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है जबकि करण जौहर इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Share this article