बॉलीवुड इस समय बॉयकॉट ट्रेंड (boycott trend) के साइड इफ़ेक्ट्स से जूझ रहा है. हर बड़ी फिल्म को सोशल मीडिया पर बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है और इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है. आमिर खान (Aamir khan) की 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) को बॉयकॉट कल्चर का सामना करना पड़ा, जिसके बाद ये दोनों बड़ी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं. वहीं अब ट्विटर पर अचानक ही साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) की फिल्म 'लाइगर' (Liger) का बायकॉट शुरू हो गया है, जिस पर अब विजय देवरकोंडा ने रिएक्ट किया है.
बताया जा रहा है कि 'लाइगर' को बॉयकॉट (#BoycottLiger) करने की वजह करण जौहर हैं, वहीं कुछ लोग विजय देवरकोंडा के उस बयान से नाराज हो गए जिसमें विजय देवरकोंडा ने बॉयकॉट कल्चर पर बयान दिया था. उसी के बाद बायकॉट लाइगर ट्रेंड करने लगा है. इन सबके बीच विजय देवरकोंडा ने एक क्रिप्टिक ट्वीट किया है, जो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा है, "जब हम धर्म के अनुसार रहते हैं तो हमें दूसरों की फिक्र करने की जरूरत बताई है. हम लड़ेंगे." आगे उन्होंने फायर का इमोजी बनाया और #Liger लिखा है. हालांकि विजय देवरकोंडा के इस लेटेस्ट ट्वीट में कहीं भी बॉयकॉट कल्चर का ज़िक्र नहीं है, लेकिन उनके इस ट्वीट को उनकी फिल्म 'लाइगर' के बायकॉट से जोड़कर देखा जा रहा है. एक्टर ने तेलुगू भाषा में ये पोस्ट किया है लेकिन इसके मतलब से पता चलता है कि उन्होंने इस ट्वीट के जरिए उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जो ट्विटर पर उनकी फिल्म 'लाइगर' को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं.
हालांकि इस ट्वीट के बाद कई यूजर विजय देवरकोंडा के सपोर्ट में उतर आए हैं और वे रीट्वीट करके एक्टर को भरोसा दिला रहे हैं कि वे उनके साथ हैं. इसके अलावा कई यूजर बॉयकॉट करनेवालों का मज़ाक भी उड़ा रहे हैं.
बता दें कि विजय देवरकोंडा ने हाल ही में 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉयकॉट ट्रेंड पर अपनी राय रखी थी, उनकी फिल्म का बॉयकॉट भी शायद इसी वजह से किया जा रहा है. विजय देवरकोंडा ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा था, "जब आमिर खान सर कोई फिल्म बनाते हैं तो उनका नाम फिल्म में स्टार के तौर पर होता है लेकिन उस फिल्म से दो हजार से तीन हजार परिवार जुड़ा होता है. जब आप एक फिल्म को बायकॉट करते हैं तो केवल इसका असर सिर्फ आमिर खान पर पड़ता, उन हजारों परिवारों पर भी पड़ता है, जिन्हें इन फ़िल्मो से रोजगार मिलता है."
बात करें फिल्म 'लाइगर' की तो इसे साउथ के बड़े डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने निर्देशित किया है. विजय देवरकोंडा के साथ इस फिल्म में अनन्या पांडे दिखाई देंगी. फिल्म में अमेरिकी बॉक्सर माइक टाइसन का भी कैमियो रोल है. ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.