Close

लंदन में अनुष्का शर्मा के पीछे-पीछे शॉपिंग बैग लेकर चलते दिखे विराट कोहली, स्टार क्रिकेटर को परफेक्ट हसबैंड की ड्यूटी निभाते देख फैंस हुए फिदा, सामने आया वीडियो (Virat Kohli holds shopping bags as Anushka Sharma Goes On Shopping Spree In London, Both Set Perfect Couple Game)

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma and Virat Kohli) पिछले काफी समय से लंदन में ही रह रहे हैं, जहां वो बिलकुल आम लोगों की तरह लाइफ (Virat Kohli-Anushka spending quality time in London)  को एंजॉय कर रहे हैं. अनुष्का बेटे अकाय (Akaay) के जन्म के बाद से ही लंदन में हैं, वहीं विराट कोहली भी वर्ल्ड कप जीतने के बाद लंदन चले गए थे, जहां वो नॉन सेलिब्रिटी लाइफ जी रहे हैं. लंदन से अक्सर ही उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. अभी पिछले दिनों किंग कोहली लंदन की सड़कों पर आम लोगों की तरह घूमते दिखे थे और अब कपल का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें किंग कोहली परफेक्ट हसबैंड की ड्यूटी निभाते नजर आ रहे हैं.

जी हां विराट और अनुष्का सेलिब्रिटी लाइफ की भीड़भाड़ से दूर लंदन में सुकून से रह रहे हैं. उनके दोनों बच्चे बेटी वामिका (Vamika) और बेटा अकाय (Akaay) भी उनके साथ हैं और दोनों जमकर पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि कपल का इंडिया लौटने का कोई इरादा नहीं है और दोनों परमानेंट लंदन में बसने का प्लान बना चुके हैं. 

विराट- अनुष्का भले ही इंडिया में ना हों, लेकिन फैंस अक्सर ही लंदन में घूमते टहलते उनके वीडियोज शेयर करते रहते हैं जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं. अब विराट कोहली अनुष्का शर्मा का लंदन से नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों शॉपिंग करते (Anushka Sharma Goes On Shopping Spree)  हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट- अनुष्का शॉपिंग के लिए निकले हैं और सड़क पर वॉक कर रहे हैं. वीडियो में अनुष्का आगे चल रही हैं जबकि विराट उनके पीछे पीछे चल रहे हैं. इतना ही नहीं विराट अनुष्का के पीछे शॉपिंग बैग (Virat Kohli holds bag for Anushka) लेकर चलते दिखाई दे रहे हैं.

ये वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल है. लोगों के कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कोई कह रहा है कि विराट परफेक्ट हसबैंड हैं और हर बार हसबैंड ड्यूटी निभाते नजर आते हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें आइडियल कपल बता रहे हैं जो अक्सर कपल गोल देते नजर आते हैं, वहीं कई लोग उनसे लंदन में शिफ्ट ना होने की अपील भी कर रहे हैं. 

बता दें कि कुछ दिनों पहले अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था जल्द ही मिलेंगे, जिसके बाद से उनके फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि हो सकता है वो पूरी फैमिली के साथ जल्दी ही इंडिया लौटें. वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा आखिरी बार शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं.

Share this article