अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) या विराट कोहली (Virat Kohli) के घर फिलहाल जश्न का माहौल है. अनुष्का ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम कपल ने अकाय (Akaay Kohli) रखा है. जैसा कि पहले ही न्यूज आ गई थी अनुष्का ने लंदन में बेटे को जन्म दिया है, जहां पूरी फैमिली साथ साथ है और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. और अब लंदन से विराट कोहली के साथ उनकी लाडली वामिका (Vamika Kohli) की एक तस्वीर सामने आई है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.
वामिका तीन साल की हो चुकी है, लेकिन कपल ने अब तक वामिका का चेहरा रिवील नहीं किया है. लेकिन अब लंदन से वामिका की पहली झलक (Virat Kohli-Vamika Kohli Viral Photo) सामने आ गई है. दोनों की को तस्वीर सामने आई है, उसमें पापा-बेटी विराट-वामिका लंच डेट पर गए हुए हैं. वामिका और विराट की एक रेस्टोरेंट से फोटो वायरल हो रही है.
ये फोटो विराट कोहली के फैंस पेज पर शेयर की गई है, जिसे देखकर लग रहा है कि अनुष्का जहां घर में रहकर बेटे अकाय का ख्याल रख रही हैं, वहीं विराट अपनी लाडली के लिए पापा ड्यूटी निभाने में लगे हुए हैं. वो वामिका को लंदन के एक रेस्टोरेंट में लंच कराने ले गए है. फोटो में जहां वामिका लंच करने में बिजी हैं, वहीं पापा कोहली अपने मोबाइल में मशगूल हैं.
लुक की बात करें तो विराट जहां ब्लैक कलर के स्वेटर में दिखाई दे रहे हैं, वहीं वामिका ने ब्लू और व्हाइट रंग का स्ट्राइप्ड स्वेटर पहन रखा है और लंबे बालों की पोनीटेल बांधी है. हालांकि इस तस्वीर में भी वामिका का पूरा फेस नहीं दिख रहा है, लेकिन साइड से उनकी झलक देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितनी क्यूट होंगी.
पापा बेटी का ये फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल है और फोटो देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि वामिका इतनी बड़ी हो गई हैं. यूजर्स अब इस फोटो को इंटरनेट की क्यूटेस्ट फोटो बता रहे हैं और पापा बेटी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, साथ ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से बेटी बेटे का चेहरा रिवील करने को भी कह रहे हैं.