Close

विशाल ददलानी ने छोड़ा ‘इंडियन आइडल’, 6 साल बाद कहा शो को अलविदा, शेयर किया इमोशनल कर देने वाला वीडियो (Vishal Dadlani Quits Indian Idol After 6 Years, Shared Emotional Video Of Last Day)

इंडस्ट्री के बेहतरीन सिंगर्स में से एक विशाल ददलानी ने रियल्टी शो इंडियन आइडल को अलविदा कह दिया है. बता दें कि विशाल ददलानी 6 साल तक इस रियल्टी शो के जज थे.

पिछले दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' का ग्रैंड फिनाले था. इस रियल्टी शो को रैपर बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी ने होस्ट किया. लेकिन अब ऐसी खबर सुनने में आ रही है कि 6 साल बाद विशाल ददलानी ने इस शो से क्विट कर लिया है.

जैसे ही विशाल ददलानी के शो छोड़ने की फैली, तो उनके फैंस हैरान रह गए. और ये सोचकर दुखी होने लगे कि अब वे इंडियन आइडल में अपने फेवरेट सिंगर को नहीं देख पाएंगे.

विशाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, कैप्शन में लिखा है- 'इंडियन आइडल' के जज के तौर पर ये मेरा आखरी सीजन था दोस्तों. अलविदा सभी को मुझे उम्मीद है कि इस शो को भी मेरी उतनी ही याद आएगी जितनी मुझे इसकी याद आएगी. इस शो में मुझे हक से ज्यादा प्यार मिला है. पर अब समय आ गया है कि मैं फिर से म्यूजिक कंपोज करूं, कॉन्सर्ट करूं और बिना मेकअप नज़र आऊं.

इस वीडियो पर लोग कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. आदित्य नारायण ने कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए लिखा- 'एक युग का अंत हुआ. विशाल आपके बिना ये शो वैसा नहीं रहेगा, जैसा कि आपके साथ था. आपके साथ बिताए पल याद आयेंगे. इसके लिए मैं आपका आभारी हूं.

Share this article